वाराणसी: पीएनबी मेटलाइफ ब्रांच से तिजोरी चोरी करने वाले दो अपराधी गिरफ्तार, लाखों की नकदी बरामद

वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र में पीएनबी मेटलाइफ ब्रांच में तिजोरी चोरी के मामले में पुलिस ने दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से 5,62,100 रुपये की नकदी और एक कार बरामद हुई है।

Tue, 29 Apr 2025 20:48:39 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी: शहर के सिगरा थाना क्षेत्र में स्थित पंजाब नेशनल बैंक मेटलाइफ इंश्योरेंस ब्रांच में हुई तिजोरी चोरी की गुत्थी को पुलिस ने सुलझाते हुए दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को थाना शिवपुर क्षेत्र के पिसौर पुल के पास वरुणा नदी के किनारे से पकड़ा गया। गिरफ्तारी के समय पुलिस ने उनके पास से कुल 5,62,100 रुपये की नकदी और एक सफेद रंग की स्वीफ्ट डिजायर कार (रजिस्ट्रेशन नंबर: UP65EF0452) भी बरामद की। इस वारदात के बाद से ही पुलिस लगातार तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिरों की मदद से जांच कर रही थी।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान राजन मिश्रा (43 वर्ष), निवासी दनियालपुर, थाना शिवपुर और आकाश कुमार (25 वर्ष), निवासी कबीर चौरा अस्पताल के पास, थाना कोतवाली क्षेत्र के रूप में की गई है। जांच में यह सामने आया है कि इन दोनों ने योजनाबद्ध तरीके से वारदात को अंजाम दिया। बीते सप्ताह सिगरा क्षेत्र में स्थित पीएनबी मेटलाइफ ब्रांच में ये दोनों आरोपी ताला काटकर घुसे थे और कार्यालय में लगे कांच का दरवाजा तोड़ते हुए अंदर दाखिल हुए। उन्होंने शाखा में रखी कैश वॉल्ट से ₹6,27,616 की नकदी चुरा ली थी। इसके साथ ही अपराध को छुपाने के उद्देश्य से सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर और वेब कैमरा भी अपने साथ ले गए थे। चोरी की इस घटना का खुलासा तब हुआ जब सोमवार की सुबह शाखा का एक कर्मचारी नियमित कार्य के लिए दफ्तर पहुंचा और टूटी हुई स्थिति देखकर पुलिस को सूचित किया।

पुलिस द्वारा प्रारंभिक पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया है। पूछताछ के दौरान उन्होंने यह भी बताया कि नकदी को आपस में बांटने के बाद उन्होंने चोरी में प्रयुक्त उपकरणों — जिनमें तिजोरी, डीवीआर और कटर शामिल थे — को वरुणा नदी में फेंक दिया था, ताकि किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य पुलिस के हाथ न लग सके। दोनों ने स्वीकार किया कि वे इस घटना को अंजाम देने के बाद मानसिक रूप से परेशान थे और अब वे अपनी गलती मानते हुए माफी चाहते हैं।

राजन मिश्रा से कुल 2.46 लाख रुपये और आकाश कुमार से 3.16 लाख रुपये की नकदी पुलिस द्वारा बरामद की गई है। इसके अतिरिक्त जिस कार का उपयोग घटना को अंजाम देने के लिए किया गया था, वह भी जब्त कर ली गई है। वारदात की गहराई से जांच करने के लिए पुलिस ने शाखा परिसर के आसपास की सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल रिकॉर्ड और स्थानीय सूत्रों की मदद से आरोपियों तक पहुंच बनाई।

इस पूरी कार्रवाई में सिगरा थाने के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार मिश्रा के नेतृत्व में उपनिरीक्षक पुष्कर दुबे, कांस्टेबल वीरेंद्र यादव, नीरज कुमार मौर्य, अखिलेश कुमार गिरी, चिंताहरण तिवारी, मृत्युंजय सिंह एवं सर्विलांस सेल के अश्वनी सिंह ने अहम भूमिका निभाई। इस टीम की तत्परता और निगरानी के कारण ही एक सप्ताह के भीतर इस संगीन अपराध का खुलासा संभव हो सका।

फिलहाल आरोपियों के विरुद्ध थाना सिगरा में प्राथमिकी संख्या 135/25 के तहत बीएनएसएस की धारा 305a, 331(4), और 317(2) के अंतर्गत कानूनी कार्रवाई की जा रही है। साथ ही, पुलिस की टीम चोरी से जुड़े हर पहलू की गहराई से जांच कर रही है ताकि इस मामले से जुड़े सभी सबूतों को एकत्र किया जा सके और अगर इसमें और लोग संलिप्त हैं, तो उन्हें भी कानून के दायरे में लाया जा सके।

वाराणसी: उमेश प्रधान बने समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव, समर्थकों में उल्लास का माहौल

झांसी: दरोगा ने आइसक्रीम विक्रेता को पीटा, 20 रुपए मांगना पड़ा महंगा, 5 घंटे में हुआ सस्पेंड

वाराणसी: पीएनबी मेटलाइफ ब्रांच से तिजोरी चोरी करने वाले दो अपराधी गिरफ्तार, लाखों की नकदी बरामद

प्रधानमंत्री मोदी ने दी सेनाओं को खुली छूट, कहा: जवाब कब और कैसे देना है, यह तय करने के लिए आप स्वतंत्र हैं

वाराणसी: आईपीएल सट्टा गिरोह का भंडाफोड़, सात गिरफ्तार, मास्टरमाइंड हर्षित चंदानी फरार