वाराणसी: पेड़ से गिरने से पेंटर की मौत, परिवार में मातम, आर्थिक संकट गहराया

वाराणसी के रामनगर में एक दर्दनाक हादसे में पेड़ से गिरने के कारण पेंटर शैलू कन्नौजिया की मौत हो गई, जिससे परिवार में मातम छा गया है और आर्थिक संकट गहरा गया है।

Thu, 20 Mar 2025 19:51:23 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी: रामनगर थाने के पीछे पट्ठारी टोला में बुधवार को एक दर्दनाक हादसे में शैलू कन्नौजिया (पुत्र मिट्ठू कन्नौजिया) की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, शैलू अपने घर के बगल में स्थित गूलर के पेड़ की डाल छांट रहा था। इसी दौरान संतुलन बिगड़ जाने के कारण वह पेड़ से नीचे गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया।

परिजनों और स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में शैलू को रामनगर अस्पताल पहुँचाया, जहां उसकी स्थिति नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उसे BHU ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। मगर, इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

पेंटर का काम कर चलाता था परिवार

शैलू कन्नौजिया पेशे से पेंटर था और अपने काम से ही परिवार की आजीविका चला रहा था। उनकी पत्नी बीना देवी ने बताया कि परिवार में दो बेटों और एक बेटी की शादी हो चुकी है, लेकिन एक बेटी अभी अविवाहित है। पति के असमय निधन से घर की आर्थिक स्थिति को लेकर चिंता बढ़ गई है। बीना देवी ने दुख जताते हुए कहा, अब घर खर्च कैसे चलेगा, यह समझ नहीं आ रहा।

मोहल्ले में शोक की लहर

घटना के बाद से पट्ठारी टोला में शोक का माहौल है। शैलू के पड़ोसी और परिचितों ने बताया कि वह मेहनती और सीधा-सादा इंसान था। अपने परिवार की जिम्मेदारियों को पूरी ईमानदारी से निभा रहा था। स्थानीय पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

शैलू के असमय निधन से न सिर्फ उनका परिवार बल्कि पूरा मोहल्ला शोक में डूबा है। परिजनों ने सरकार से आर्थिक सहायता की भी मांग की है, ताकि परिवार को कुछ राहत मिल सके।

चंदौली: डीआरएम कार्यालय में भीषण आग, शॉर्ट सर्किट से फर्नीचर और महत्वपूर्ण फाइलें खाक

वाराणसी: रामनगर के नमन गुप्ता ने इंटरमीडिएट परीक्षा में वाराणसी में किया टॉप, ख्याति सिंह भी टॉप-10 में

वाराणसी: रामनगर में मेगा स्वावलंबन योजना का भव्य शुभारंभ, जनता में दिखी उत्साह की लहर

वाराणसी: रामनगर/बजरंग दल ने पाकिस्तान का फूंका पुतला, आतंकवाद के समूल नाश की उठाई मांग

वाराणसी: BHU में अर्चिता सिंह को पीएचडी में मिला दाखिला, सात दिन के धरने के बाद मिली सफलता