वाराणसी: बड़ागांव में 70 वर्षीय वृद्ध की निर्मम हत्या, सिर कूंचकर शव रजाई से ढका

वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र के पुआरी कलां गांव में सोमवार सुबह 70 वर्षीय रामकुंवर पटेल की घर के बाहर हत्या कर दी गई, सिर कूंचकर शव को रजाई से ढक दिया गया, पुलिस जांच में जुटी।

Mon, 27 Jan 2025 11:37:04 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी: बड़ागांव थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सोमवार सुबह पुआरी कलां गांव में घर के बाहर बरामदे में 70 वर्षीय वृद्ध रामकुवर पटेल का खून से लथपथ शव मिला। हत्या इतनी क्रूरता से की गई कि वृद्ध का सिर कूंच दिया गया था। हत्यारों ने शव को रजाई से ढककर रखा था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह जब मृतक वृद्ध के परिजनों ने उनको उठने के लिए आवाज लगाई जब काफी आवाज लगाने के बाद भी वो नहीं उठे तब परिजनों ने रजाई उठाया तो लहूलुहान हालत में वृद्ध का शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। लोगों का कहना है कि हमलावरों ने वृद्ध की हत्या देर रात की होगी, जब वह सो रहे थे।

पुलिस मौके पर पहुंचकर फोरेंसिक टीम के साथ साक्ष्य जुटा रही है। प्राथमिक जांच में हत्या के पीछे रंजिश या लूटपाट की आशंका जताई जा रही है। मृतक के परिजनों से पूछताछ जारी है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है ताकि हमलावरों का पता लगाया जा सके।

घटना से क्षेत्र के लोगों में दहशत और आक्रोश है। स्थानीय निवासियों ने पुलिस प्रशासन से हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करने और इलाके में गश्त बढ़ाने की मांग की है। गांव वालों में मृतक वृद्ध भगत नाम से लोकप्रिय थे और अपने मिलनसार स्वभाव के लिए जाने जाते थे।

पुलिस का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और दोषियों को जल्द पकड़ने का भरोसा दिया गया है। वाराणसी में इस तरह की बढ़ती घटनाएं स्थानीय निवासियों के लिए चिंता का विषय बन रही हैं।

चंदौली: डीआरएम कार्यालय में भीषण आग, शॉर्ट सर्किट से फर्नीचर और महत्वपूर्ण फाइलें खाक

वाराणसी: रामनगर के नमन गुप्ता ने इंटरमीडिएट परीक्षा में वाराणसी में किया टॉप, ख्याति सिंह भी टॉप-10 में

वाराणसी: रामनगर में मेगा स्वावलंबन योजना का भव्य शुभारंभ, जनता में दिखी उत्साह की लहर

वाराणसी: रामनगर/बजरंग दल ने पाकिस्तान का फूंका पुतला, आतंकवाद के समूल नाश की उठाई मांग

वाराणसी: BHU में अर्चिता सिंह को पीएचडी में मिला दाखिला, सात दिन के धरने के बाद मिली सफलता