वाराणसी: गृहकर बकाया पर नगर निगम सख्त, बीएसए ऑफिस और सांस्कृतिक संकुल सील

वाराणसी में गृहकर बकाया वसूली में नगर निगम ने कड़ा रुख अपनाया, बीएसए ऑफिस पर ₹6,73,000 और सांस्कृतिक संकुल पर ₹57,000 बकाया होने पर सील कर दिया गया।

Thu, 27 Mar 2025 13:31:08 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी: गृहकर बकाया वसूली को लेकर नगर निगम ने सख्त रुख अपनाते हुए आज दो बड़े सरकारी विभागों पर ताला जड़ दिया। सुबह 10 बजे नगर निगम की टीम ने संयुक्त नगर आयुक्त जितेंद्र कुमार आनंद एवं कर निर्धारण अधिकारी अनुपम त्रिपाठी के नेतृत्व में यह कार्रवाई की।

नगर निगम के अनुसार, बीएसए (बेसिक शिक्षा अधिकारी) कार्यालय पर ₹6,73,000 का गृहकर बकाया था। पूर्व में कई बार नोटिस देने और वसूली के प्रयास के बावजूद भुगतान नहीं किया गया। इसी क्रम में आज नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और कार्यालय को सील कर दिया गया।

इसके बाद आधे घंटे के भीतर दूसरी कार्रवाई सांस्कृतिक संकुल पर की गई। इस प्रतिष्ठान पर ₹57,000 का गृहकर बकाया था। नगर निगम द्वारा बार-बार चेतावनी देने के बावजूद टैक्स जमा नहीं किया गया, जिसके कारण अधिकारियों ने यहां भी ताला लगा दिया।

संयुक्त नगर आयुक्त जितेंद्र कुमार आनंद ने स्पष्ट किया कि नगर निगम अब बकाएदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा। उन्होंने कहा, जो भी गृहकर नहीं चुका रहे हैं, उनके विरुद्ध सख्त कदम उठाए जाएंगे। वसूली न होने पर संपत्तियों को सील करने की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

इस कार्यवाही से अन्य बकाएदारों में हड़कंप मच गया है। नगर निगम ने लोगों से अपील की है कि जल्द से जल्द अपना गृहकर जमा करें अन्यथा उनकी संपत्तियों पर भी इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी।

बलिया: तेज रफ्तार डीसीएम ने मचाया कोहराम,कई लोगों को रौदा, दो की मौत

चिलचिलाती धूप में राहत की घूंट: रामनगर में कांग्रेस जनों ने हजारों राहगीरों को पिलाया शरबत

वाराणसी: ओपी सिंह को मिली नई जिम्मेदारी, बने राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के वाराणसी मंडल वरिष्ठ उपाध्यक्ष

वाराणसी: गंगा आरती के दौरान दर्दनाक हादसा, पति गंगा में डूबा, देखती रही पत्नी

वाराणसी: मिर्जामुराद में तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी टक्कर, तीन युवकों की मौत, एक घायल