वाराणसी: नगर निगम का बड़ा एक्शन, 49 दुकानदारों को बकाया किराया जमा करने का अंतिम नोटिस, वरना दुकानें होंगी सील

वाराणसी नगर निगम ने मलदहिया इलाके में 49 दुकानदारों को 3 साल से लंबित 1 करोड़ रुपये से अधिक का किराया 2 दिन में जमा करने का नोटिस जारी किया है, अन्यथा दुकानों को सील कर दिया जाएगा।

Sat, 08 Feb 2025 01:10:18 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी: नगर निगम ने शहर के मलदहिया इलाके में 49 दुकानदारों को नोटिस जारी कर 2 दिन के भीतर 3 साल से लंबित 1 करोड़ रुपये से अधिक का किराया जमा करने का आदेश दिया है। निगम का कहना है कि यदि दो दिन में बकाया राशि नहीं चुकाई गई, तो इन दुकानों पर ताला लगा दिया जाएगा।

निगम अधिकारियों के मुताबिक,ये दुकानदार नगर निगम की संपत्तियों पर कारोबार चला रहे हैं, लेकिन लगातार 3 वर्षों से किराए का भुगतान नहीं कर रहे हैं। कुल बकाया राशि 1करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है। नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि चेतावनी अवधि समाप्त होने के बाद कार्रवाई में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी।

निगम संपर्क अधिकारी ने बताया,यह अभियान राजस्व वसूली को गंभीरता से लेने की दिशा में एक कदम है। पहले चरण में कई दुकानदारों ने बकाया चुकाया,लेकिन ये 49 दुकानदार लगातार अनदेखी कर रहे थे। अब उन्हें अंतिम मौका दिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में समय पर किराया जमा न करने वालों के खिलाफ सख्त नीति अपनाई जाएगी।

गत वर्ष नगर निगम ने ऐसे ही अभियानों के तहत 5 करोड़ रुपये से अधिक की वसूली की थी। इस बार अधिकारियों का कहना है कि कानूनी प्रक्रिया में देरी से बचने के लिए दुकानदारों को तुरंत भुगतान करना चाहिए।

स्थानीय व्यापारियों में इस कार्रवाई को लेकर मिश्रित प्रतिक्रिया है। कुछ का कहना है कि कोविड के बाद से व्यापार मंदा होने के कारण भुगतान में देरी हुई, वहीं निगम का तर्क है कि अन्य दुकानदारों ने समय पर भुगतान किया है, इसलिए विशेष छूट देने का प्रावधान नहीं है।

निगम की यह कार्रवाई शहर में संपत्ति कर और किराएदारी नियमों को लेकर सख्ती दर्शाती है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सरकारी संपत्तियों का दुरुपयोग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

चंदौली: डीआरएम कार्यालय में भीषण आग, शॉर्ट सर्किट से फर्नीचर और महत्वपूर्ण फाइलें खाक

वाराणसी: रामनगर के नमन गुप्ता ने इंटरमीडिएट परीक्षा में वाराणसी में किया टॉप, ख्याति सिंह भी टॉप-10 में

वाराणसी: रामनगर में मेगा स्वावलंबन योजना का भव्य शुभारंभ, जनता में दिखी उत्साह की लहर

वाराणसी: रामनगर/बजरंग दल ने पाकिस्तान का फूंका पुतला, आतंकवाद के समूल नाश की उठाई मांग

वाराणसी: BHU में अर्चिता सिंह को पीएचडी में मिला दाखिला, सात दिन के धरने के बाद मिली सफलता