वाराणसी: विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने जनसंपर्क में सुनीं लोगों की समस्याएं, मौके पर दिए समाधान के निर्देश

वाराणसी के कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने सरायनंदन वार्ड के जानकी नगर कॉलोनी में जनसंपर्क किया, निवासियों की समस्याएं सुनीं और सड़क, जल निकासी, पेयजल आपूर्ति जैसी समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिए।

Mon, 10 Mar 2025 20:58:40 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी: कैंट विधानसभा के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने रविवार को भाजपा जनसंपर्क अभियान के तहत सरायनंदन वार्ड की जानकी नगर कॉलोनी में व्यापक दौरा किया। इस दौरान उन्होंने घर-घर जाकर स्थानीय निवासियों से मुलाकात की, उनकी समस्याएं सुनीं और त्वरित समाधान के निर्देश दिए।

जनसंपर्क के दौरान स्थानीय निवासियों ने सड़क मरम्मत, जल निकासी, पेयजल आपूर्ति, स्ट्रीट लाइट और अन्य बुनियादी सुविधाओं से जुड़ी समस्याओं को विधायक के समक्ष रखा। विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने जनता को आश्वस्त करते हुए कहा कि सरकार जनता की समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर है और कोई भी समस्या अनदेखी नहीं की जाएगी। उन्होंने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द सभी समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए।

जनसंपर्क अभियान के दौरान विधायक ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार जनहित के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। जनता की समस्याओं का समाधान हमारी प्राथमिकता है, और हम हर जरूरतमंद तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए संकल्पित हैं।

विधायक ने बताया कि क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों को गति दी जा रही है और जो भी समस्याएं सामने आ रही हैं, उन्हें जल्द से जल्द हल किया जाएगा। उन्होंने जनता से अनुरोध किया कि वे किसी भी समस्या के समाधान के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं या सीधे उनसे संपर्क करें।

इस जनसंपर्क अभियान में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई। अभियान में प्रमुख रूप से उपस्थित नेताओं में भाजपा महानगर उपाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, वरिष्ठ नेता अमित राय, मंडल अध्यक्ष जितेंद्र पटेल, पार्षद मदन मोहन तिवारी, अनिल श्रीवास्तव, सत्येंद्र सिंह, गोविंद वर्मा, धर्मेंद्र पाल, बी.एन. सिंह, शैलेश कुशवाहा, सतीश राजभर, जय प्रकाश मौर्य, अरविंद मौर्य, प्रिंस केशरी, रोहित गुप्ता, अमित श्रीवास्तव, सुमित पांडेय, अजय यादव, विजय वर्मा, रत्नेश्वर मोदनवाल, पवन यादव, गोपाल यादव सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।

कार्यकर्ताओं और जनता ने विधायक सौरभ श्रीवास्तव के प्रयासों की सराहना की और उनके इस जनसंपर्क अभियान को सरकार और जनता के बीच मजबूत कड़ी बताया। विधायक ने जनता को भरोसा दिलाया कि उनके क्षेत्र में विकास कार्यों में कोई कमी नहीं होगी और हर समस्या का जल्द समाधान किया जाएगा।

विधायक सौरभ श्रीवास्तव का यह जनसंपर्क अभियान भाजपा सरकार की जनसेवा और विकास के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुनना और त्वरित समाधान देना सरकार की जवाबदेही और संवेदनशीलता का प्रमाण है। वाराणसी के कैंट क्षेत्र में इस प्रकार के जनसंपर्क अभियान आगे भी जारी रहेंगे, ताकि विकास की राह में कोई बाधा न आए और जनता को मूलभूत सुविधाएं सहज रूप से मिलती रहें।

चंदौली: डीआरएम कार्यालय में भीषण आग, शॉर्ट सर्किट से फर्नीचर और महत्वपूर्ण फाइलें खाक

वाराणसी: रामनगर के नमन गुप्ता ने इंटरमीडिएट परीक्षा में वाराणसी में किया टॉप, ख्याति सिंह भी टॉप-10 में

वाराणसी: रामनगर में मेगा स्वावलंबन योजना का भव्य शुभारंभ, जनता में दिखी उत्साह की लहर

वाराणसी: रामनगर/बजरंग दल ने पाकिस्तान का फूंका पुतला, आतंकवाद के समूल नाश की उठाई मांग

वाराणसी: BHU में अर्चिता सिंह को पीएचडी में मिला दाखिला, सात दिन के धरने के बाद मिली सफलता