वाराणसी: विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने किया रामनगर में जनसंपर्क, सुनीं नागरिकों की समस्याएं

वाराणसी के रामनगर में विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने जनसंपर्क कर नागरिकों की समस्याओं को सुना और मौके पर ही अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए, साथ ही विकास कार्यों की जानकारी दी।

Tue, 15 Apr 2025 22:08:42 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी: रामनगर/ कैंट क्षेत्र के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने मंगलवार को रामनगर के रामपुर वार्ड में एक व्यापक जनसंपर्क और निरीक्षण अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ घर-घर जाकर नागरिकों से संवाद किया और केंद्र एवं राज्य सरकार की उपलब्धियों को सीधे जनता तक पहुँचाया। उन्होंने लोगों को सरकार द्वारा पिछले आठ वर्षों में किए गए विकास कार्यों की जानकारी दी और इसके पत्रक भी वितरित किए।

जनसंपर्क के दौरान विधायक श्रीवास्तव ने नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और त्वरित समाधान के लिए मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि आम जन की समस्याओं के निराकरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

रामनगर दौरे के क्रम में विधायक ने लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्माणाधीन मुख्य मार्ग का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता में सामने आई खामियों पर नाराजगी जताई और संबंधित विभागीय अधिकारियों को शीघ्र सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने कार्य में पारदर्शिता और गुणवत्ता को प्राथमिकता देने की बात कही।

इसके पश्चात विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने रामनगर स्थित कंपोजिट विद्यालय नवीन का औचक दौरा किया। विद्यालय में बच्चों से संवाद कर उन्होंने उनकी पढ़ाई, सुविधाओं और शिक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने विद्यालय की प्रधानाचार्या से मुलाकात कर स्कूल के प्रशासनिक और शैक्षणिक व्यवस्थाओं पर चर्चा की, साथ ही बच्चों को बेहतर शैक्षिक वातावरण प्रदान करने की दिशा में ठोस कदम उठाने पर बल दिया।

रामनगर के रस्तापुर क्षेत्र में लंबे समय से जल निकासी की समस्या बनी हुई है, जिसे लेकर क्षेत्रीय नागरिक लगातार परेशान हैं। इस गंभीर मुद्दे को दृष्टिगत रखते हुए विधायक ने मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जल निकासी की इस समस्या का स्थायी समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए और इसके लिए शीघ्र आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

जनसंपर्क और निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी केवल चुनाव के समय नहीं, बल्कि वर्षभर जनता के बीच रहकर सेवा, सुशासन और जनकल्याण की राजनीति में विश्वास करती है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भाजपा के कार्यकर्ता निरंतर जनसेवा में जुटे रहते हैं और सभी जनप्रतिनिधि आम जनता की समस्याओं का त्वरित एवं प्रभावी समाधान सुनिश्चित करने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध हैं।

इस अवसर पर विधायक के साथ वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक जायसवाल, महानगर मंत्री डॉ. अनुपम गुप्ता, मंडल अध्यक्ष प्रीति सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह, जितेंद्र पांडेय, पार्षद लल्लन सोनकर, पार्षद प्रतिनिधि मनोज यादव, नंदलाल चौहान, सृजन श्रीवास्तव, जय सिंह चौहान, रितेश पाल गौतम, संतराम मौर्य, पंकज बारी, रितेश राय, स्वास्तिक श्रीवास्तव, अंकित राय, राहुल देव, विनोद पटेल, ऋतुराज चौबे, भैयालाल सोनकर, अनिल सिंह, उमेश और बलवंत झा समेत अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

विधायक सौरभ श्रीवास्तव का यह दौरा न केवल प्रशासनिक सक्रियता का उदाहरण रहा, बल्कि यह भी दर्शाता है कि जनप्रतिनिधि जब स्वयं जमीनी स्तर पर उतरकर जनता के बीच पहुंचते हैं, तो समस्याओं का समाधान भी उतनी ही तेजी और प्रभावशीलता से संभव हो पाता है।

चंदौली: डीआरएम कार्यालय में भीषण आग, शॉर्ट सर्किट से फर्नीचर और महत्वपूर्ण फाइलें खाक

वाराणसी: रामनगर के नमन गुप्ता ने इंटरमीडिएट परीक्षा में वाराणसी में किया टॉप, ख्याति सिंह भी टॉप-10 में

वाराणसी: रामनगर में मेगा स्वावलंबन योजना का भव्य शुभारंभ, जनता में दिखी उत्साह की लहर

वाराणसी: रामनगर/बजरंग दल ने पाकिस्तान का फूंका पुतला, आतंकवाद के समूल नाश की उठाई मांग

वाराणसी: BHU में अर्चिता सिंह को पीएचडी में मिला दाखिला, सात दिन के धरने के बाद मिली सफलता