वाराणसी: विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने वार्ड चलो अभियान में जनसंपर्क कर पेश की मिसाल

वाराणसी के रानीपुर वार्ड में कैन्ट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने 'वार्ड चलो अभियान' के तहत जनसंपर्क, जनसंवाद और जनकल्याण की मिसाल पेश करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

Sun, 13 Apr 2025 22:21:38 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी: लोकतंत्र का असली चेहरा तब सामने आता है, जब जनप्रतिनिधि खुद चलकर जनता के द्वार तक पहुंचे। ऐसा ही दृश्य रविवार को वाराणसी के रानीपुर वार्ड में उस समय देखने को मिला जब कैन्ट विधानसभा क्षेत्र के कर्मठ विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने भारतीय जनता पार्टी के ‘वार्ड चलो अभियान’ के तहत पूरे दिन वार्ड में प्रवास कर जनसंपर्क, जनसंवाद और जनकल्याण की मिसाल पेश की।

श्रद्धांजलि और स्वच्छता से शुरू हुआ समर्पण का सफर

सामाजिक समरसता और कर्तव्यनिष्ठा की मिसाल कायम करते हुए विधायक श्रीवास्तव ने अपने प्रवास की शुरुआत तेलियाना स्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से की। यही नहीं, उन्होंने कार्यकर्ताओं संग खुद झाड़ू उठाकर सफाई की और संदेश दिया कि स्वच्छता, श्रद्धा और सेवा ही विकास की पहली सीढ़ी है।

इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस पर करारा प्रहार करते हुए कहा, “जिन्होंने बाबा साहेब को जीवन भर अपमानित किया, वे आज उन्हें स्मरण करने का ढोंग करते हैं। भाजपा ही वह पार्टी है जिसने 1990 में बाबा साहेब को भारत रत्न दिलाकर उनका गौरव पुनर्स्थापित किया।” वातावरण “जय भीम – जय भारत” और “बाबासाहेब अमर रहें” के नारों से गूंज उठा।

हर दरवाज़े पर पहुंचा विश्वास, घर-घर जनसंपर्क

विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने रानीपुर वार्ड की गलियों में पैदल घूमकर घर-घर दस्तक दी और आमजन से सीधा संवाद किया। उन्होंने भाजपा सरकार की उपलब्धियों पर आधारित विज्ञप्ति पत्रक भी वितरित किए और लोगों की बातों को गंभीरता से सुना। जनसंवाद के इस अनूठे प्रयास में उन्होंने कहा,
“भाजपा का कार्यकर्ता सिर्फ नारा नहीं लगाता, वह हर पल जनता के साथ खड़ा रहता है। सेवा, समर्पण और संवाद हमारी पहचान है।”

जन योजनाओं की हकीकत जानी, लाभार्थियों से मिले

वार्ड भ्रमण के दौरान विधायक श्रीवास्तव ने प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, लघु व्यवसाय सहायता योजना सहित अनेक कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से मिलकर योजनाओं की ज़मीनी हकीकत जानी। अधिकांश लाभार्थियों ने संतोष प्रकट करते हुए कहा कि “पहली बार किसी सरकार में योजनाएं बिना रिश्वत, बिना सिफारिश सीधे लाभार्थी तक पहुंच रही हैं।” विधायक ने इसे भाजपा शासन की पारदर्शिता और सुशासन की जीत बताया।

वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का हुआ सम्मान, मिला संगठन को संबल

कार्यक्रम में वर्षों से भाजपा को समर्पित रहे वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का सम्मान विधायक द्वारा माला और अंगवस्त्र से किया गया। इस दौरान उन्होंने भावुक शब्दों में कहा, “संगठन की जड़ें तभी मजबूत होती हैं जब उसके सिपाही निष्ठा और तप से सींचते हैं। आज जो हम हैं, वह हमारे इन अनुभवी कार्यकर्ताओं की तपस्या का परिणाम है।”

जन चौपाल में गूंजा जनता का स्वर, समस्याओं का मिला त्वरित समाधान

वार्ड की एक बस्ती में आयोजित जन चौपाल में विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने आमजन की समस्याएं खुलकर सुनीं। जलनिकासी, सड़कों की मरम्मत, बिजली आपूर्ति जैसी जमीनी मुद्दों को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को तुरंत कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा, “जन चौपाल लोकतंत्र का जीवंत मंच है, और सुशासन की बुनियाद पारदर्शिता में है।”

बूथ स्तर तक पहुंचा संगठन, चुनावी तैयारी को मिली दिशा

रानीपुर वार्ड की 14 बूथ समितियों के साथ हुई संगठनात्मक बैठक में विधायक ने आगामी चुनावों को लेकर रणनीतिक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि “घर-घर संपर्क करें, सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएं।” बैठक में कार्यकर्ताओं ने भी संगठन विस्तार और युवा जोड़ने के लिए नए विचार साझा किए।

विशेष उपस्थिति में संगठन की ताकत दिखी एकजुट

इस प्रवास कार्यक्रम में भाजपा के महानगर उपाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, मंडल अध्यक्ष जितेंद्र पटेल, पार्षदगण श्यामआसरे मौर्य, मदन मोहन तिवारी समेत अनेक वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे। उनकी उपस्थिति ने इस अभियान को और अधिक प्रभावशाली बना दिया।

जनसेवा की मिसाल बना रानीपुर प्रवास

विधायक सौरभ श्रीवास्तव का यह दिन भर का रानीपुर प्रवास केवल एक राजनीतिक कार्यक्रम नहीं था, बल्कि जनसेवा, जागरूकता और जवाबदेही का जीवंत उदाहरण था। भाजपा का ‘वार्ड चलो अभियान’ जहां संगठन की ताकत को धरातल पर उतार रहा है, वहीं जनप्रतिनिधि के रूप में श्रीवास्तव की सक्रियता विश्वास और नेतृत्व का प्रतीक बनती जा रही है।

बलिया: तेज रफ्तार डीसीएम ने मचाया कोहराम,कई लोगों को रौदा, दो की मौत

चिलचिलाती धूप में राहत की घूंट: रामनगर में कांग्रेस जनों ने हजारों राहगीरों को पिलाया शरबत

वाराणसी: ओपी सिंह को मिली नई जिम्मेदारी, बने राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के वाराणसी मंडल वरिष्ठ उपाध्यक्ष

वाराणसी: गंगा आरती के दौरान दर्दनाक हादसा, पति गंगा में डूबा, देखती रही पत्नी

वाराणसी: मिर्जामुराद में तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी टक्कर, तीन युवकों की मौत, एक घायल