वाराणसी: विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने घर-घर जाकर किया जनसंपर्क, समस्याओं का समाधान करने का दिया आश्वासन

वाराणसी के कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने पं० कमलापति त्रिपाठी नगर कॉलोनी में जनसंपर्क अभियान चलाया, नागरिकों की समस्याओं को सुना और त्वरित समाधान का आश्वासन दिया, भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर होली की शुभकामनाएँ भी दीं

Wed, 19 Mar 2025 23:56:36 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी: कैंट विधानसभा क्षेत्र में जनसेवा के लिए प्रतिबद्ध विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने बुधवार को अपने क्षेत्र के पं० कमलापति त्रिपाठी नगर कॉलोनी में घर-घर जनसंपर्क अभियान चलाया। इस अभियान में उनके साथ भाजपा के कैंट मंडल के अनेक कार्यकर्ता और स्थानीय पार्षद भी शामिल रहे। विधायक श्रीवास्तव ने कॉलोनी के हर घर तक पहुँचकर नागरिकों से संवाद किया और उन्हें होली की शुभकामनाएँ दीं।

जनसंपर्क के दौरान स्थानीय नागरिकों ने अपने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से विधायक को अवगत कराया। मुख्य रूप से कॉलोनी में कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था, साफ-सफाई, जल निकासी की परेशानी, पेयजल आपूर्ति में बाधा, स्ट्रीट लाइट की दिक्कतें और अन्य मूलभूत सुविधाओं को लेकर जनता ने अपनी चिंताएँ साझा कीं।

विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए आश्वासन दिया कि जनता की हर समस्या का त्वरित समाधान कराया जाएगा। उन्होंने मौके पर ही संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्राथमिकता के आधार पर सभी मुद्दों का निस्तारण किया जाए।

जनता से बातचीत के दौरान विधायक ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकारें काशी के विकास को लेकर पूरी तरह से समर्पित हैं। भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि की प्राथमिकता जनता की सेवा और उनकी समस्याओं का समाधान करना है। मैं व्यक्तिगत रूप से यह सुनिश्चित करूंगा कि हर नागरिक को बुनियादी सुविधाएँ बेहतर ढंग से उपलब्ध हों।

जनसंपर्क कार्यक्रम में श्रम प्रकोष्ठ के महानगर संयोजक सौरभ सिंह मुन्ना, मंडल अध्यक्ष राजेश कुशवाहा, पार्षद अनंत राज गुप्ता, सिंधु सोनकर सहित मनीष मौर्य, सुदीप सिंह, आनंद सिंह बंटी, पंकज पटेल, वैभव मिश्रा, रमाशंकर गुप्ता, अभिनव चौरसिया, राजेश सेठ, विजय गुप्ता, बादल मौर्य, सोनू मौर्य, गोपाल मौर्य, भइया लाल मौर्य, दिनेश गुप्ता, कन्हैया चौरसिया, शरणजीत सिंह, मनोज सेठ, यश दुबे, अभिषेक गुप्ता सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

जनता ने विधायक के इस प्रयास की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया और विश्वास जताया कि विधायक सौरभ श्रीवास्तव के नेतृत्व में क्षेत्र का निरंतर विकास होता रहेगा।

चंदौली: डीआरएम कार्यालय में भीषण आग, शॉर्ट सर्किट से फर्नीचर और महत्वपूर्ण फाइलें खाक

वाराणसी: रामनगर के नमन गुप्ता ने इंटरमीडिएट परीक्षा में वाराणसी में किया टॉप, ख्याति सिंह भी टॉप-10 में

वाराणसी: रामनगर में मेगा स्वावलंबन योजना का भव्य शुभारंभ, जनता में दिखी उत्साह की लहर

वाराणसी: रामनगर/बजरंग दल ने पाकिस्तान का फूंका पुतला, आतंकवाद के समूल नाश की उठाई मांग

वाराणसी: BHU में अर्चिता सिंह को पीएचडी में मिला दाखिला, सात दिन के धरने के बाद मिली सफलता