Wed, 30 Apr 2025 17:55:45 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
वाराणसी, 30 अप्रैल 2025: कैंट विधानसभा क्षेत्र के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने एक बार फिर अपने जनप्रतिनिधि के कर्तव्यों का प्रभावी निर्वहन करते हुए बुधवार को गुरुधाम स्थित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय जनसंपर्क कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में आम जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को त्वरित व न्यायोचित समाधान के स्पष्ट निर्देश दिए। जनहित के इस साप्ताहिक कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में नागरिक पहुंचे, जिनमें विभिन्न क्षेत्रों की समस्याएं सामने आईं। कार्यक्रम सुबह 11 बजे से लेकर अपराह्न 4 बजे तक लगातार चलता रहा, जिसमें विधायक ने एक-एक व्यक्ति की बात ध्यानपूर्वक सुनी और समाधान के लिए मौके पर ही निर्देश जारी किए।
जनसुनवाई के दौरान नगवा, लंका के निवासी पप्पू प्रसाद गुप्ता ने अपनी समस्या रखते हुए बताया कि उन्हें दिए जाने वाले मुआवजे की प्रक्रिया में गड़बड़ी हुई है, और लेखपाल द्वारा गलत रिपोर्ट प्रस्तुत कर मुआवजा किसी अन्य व्यक्ति को प्रदान कर दिया गया है। इस गंभीर मामले को सुनते ही विधायक श्रीवास्तव ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को तत्काल जांच कर यथोचित कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा। वहीं, मूड़ादेव के ग्राम प्रधान रमेश कुमार साहनी ने बताया कि क्षेत्र में पोखरी एवं भूमि की नापी हो चुकी है, इसके बावजूद कुछ दबंग तत्व वहां विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। इस विषय पर विधायक ने मुख्य विकास अधिकारी, वाराणसी को समग्र स्थिति का अवलोकन कर उचित प्रशासनिक हस्तक्षेप सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में नगवा क्षेत्र की एक अन्य चिंता यह रही कि प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के लिए निर्धारित खेल मैदान पर कुछ स्थानीय लोगों ने अवैध रूप से गेट बंद कर कब्जा कर लिया है, जिससे बच्चों की गतिविधियां बाधित हो रही हैं। इस विषय में विधायक ने नगर आयुक्त, वाराणसी को बिना विलंब मैदान से अवैध कब्जा हटवाने और बच्चों को उनकी सुविधाएं लौटाने की कार्यवाही करने को कहा। इसी प्रकार, बिरदोपुर के निवासी विक्रांत त्रिपाठी ने शिकायत की कि उनके निजी मकान पर कुछ लोगों ने जबरन कब्जा कर लिया है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए विधायक श्रीवास्तव ने अपर जिलाधिकारी (सिटी) को तत्परता से कार्रवाई कर न्याय दिलाने के निर्देश दिए।
इस जनसुनवाई कार्यक्रम में विधायक के सहयोगी कुशाग्र और वैभव भी मौजूद रहे, जिन्होंने जनता की बातों को दर्ज करने में सक्रिय सहयोग दिया और संबंधित अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर कार्यों की प्रगति पर नजर बनाए रखी। जनसुनवाई की यह प्रक्रिया न सिर्फ जनता को प्रशासनिक प्रणाली से जोड़ने का सशक्त माध्यम बनी, बल्कि विधायक श्रीवास्तव की सक्रिय भागीदारी ने यह सुनिश्चित किया कि हर शिकायतकर्ता को यह विश्वास दिलाया जाए कि उनकी समस्या न केवल सुनी जा रही है, बल्कि उसके समाधान की दिशा में ठोस कदम भी उठाए जा रहे हैं।