Thu, 09 Jan 2025 20:29:24 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
वाराणसी: भाजपा कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने बृहस्पतिवार को अपने निवास स्थान पर लोगों की समस्याएं सुनीं और उनका मौके पर समाधान करने के निर्देश दिए हैं। विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि संबंधित विभाग के अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि लोगों की सामूहिक समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान सुनिश्चित हो।
उन्होंने कहा कि जन प्रतिनिधि के नाते लोगों की समस्याओं का समाधान करवाना उनका दायित्व है। उन्होंने अधिकारियों को यह भी कहा कि लोगों की समस्याओं के समाधान में कोई तकनीकी या अन्य समस्या आ रही है, उस बारे उन्हें अवगत करवाएं। जनसुनवाई के दौरान लोगों ने विधायक से बिजली, सड़क, पानी, बरसाती पानी की निकासी व अन्य समस्याओं से संबंधित लिखित प्रार्थना पत्र देकर अपनी समस्या का निदान कराने का अनुरोध किया
रामापुरा निवासी मुन्ना यादव ने देवकीनंदन हवेली के पास क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन की समस्या रखी। इस पर विधायक ने जलकल विभाग के महाप्रबंधक को तत्काल मरम्मत कराने के आदेश दिए। अस्सी क्षेत्र की चंचला चौबे ने बिजली बिल में गड़बड़ी की शिकायत की, जिस पर विधायक ने अधीक्षण अभियंता को तुरंत त्रुटि ठीक करने का निर्देश दिया।
लल्लापुरा निवासी अनूप कुमार ने नया राशन कार्ड न बनने की समस्या बताई। इस पर विधायक ने खाद्य एवं रसद अधिकारी को आवेदन की जांच कर नया राशन कार्ड बनवाने के निर्देश दिए। वहीं, लक्ष्मीकुंड निवासी मदन मोहन शुक्ला ने कई महीनों से वृद्धा पेंशन न मिलने की शिकायत की। विधायक ने समाज कल्याण अधिकारी को पेंशन तत्काल शुरू कराने के निर्देश दिए।