वाराणसी: रामनगर में मेगा स्वावलंबन योजना का भव्य शुभारंभ, जनता में दिखी उत्साह की लहर

वाराणसी के कैंट विधानसभा क्षेत्र में मेगा स्वावलंबन योजना का शुभारंभ भाजपा विधायक सौरभ श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में हुआ, जिसका उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति को सशक्त बनाना है।

Thu, 24 Apr 2025 22:01:20 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी,24 अप्रैल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में एक और अहम कदम उठाते हुए, वाराणसी के कैंट विधानसभा क्षेत्र में मेगा स्वावलंबन योजना का शुभारंभ किया गया। इस योजना की शुरुआत भाजपा कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में, रामनगर के वार्ड नंबर 13 रामपुर स्थित पार्षद लल्लन सोनकर के आवास पर संपन्न हुई। कार्यक्रम में वाराणसी महानगर भाजपा अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने योजना का उद्घाटन किया, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और नागरिकों की भागीदारी रही।

इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने अपने संबोधन में स्वावलंबन योजना की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह योजना समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल है। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही जन-कल्याणकारी योजनाएं आज देश के हर कोने में आम नागरिक तक पहुंच रही हैं और लोगों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ला रही हैं।

कार्यक्रम में वार्ड पार्षद लल्लन सोनकर के साथ-साथ क्षेत्र की प्रमुख सामाजिक और राजनीतिक हस्तियां भी मौजूद रहीं। इनमें प्रीति सिंह बघेल, आशा गुप्ता, मंजू कुमारी, अजय प्रताप सिंह, अशोक जायसवाल, संतोष द्विवेदी, सृजन श्रीवास्तव, संतोष गुप्ता, राजेंद्र पटेल, नंदलाल चौहान, राजकुमार सिंह, अनुपम गुप्ता, सुनील श्रीवास्तव, सुनील सिंह, रितेश पाल और अधिवक्ता धीरेन्द्र समेत अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही। इन सभी ने इस योजना को एक सार्थक पहल बताते हुए इसे जनहित में एक मील का पत्थर बताया।

रामपुर क्षेत्र की आम जनता ने भी इस योजना का खुले दिल से स्वागत किया। बड़ी संख्या में उपस्थित नागरिकों ने सरकार की इस पहल की सराहना की और इसे आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ा कदम बताया। कार्यक्रम स्थल पर चारों ओर उत्साह और सकारात्मक ऊर्जा का माहौल देखने को मिला। लोगों के चेहरों पर मुस्कान और आंखों में उम्मीद की चमक साफ झलक रही थी।

इस कार्यक्रम के माध्यम से भाजपा द्वारा यह संदेश भी दिया गया कि पार्टी सिर्फ चुनावी राजनीति तक सीमित नहीं है, बल्कि जनहित और सामाजिक उत्थान की दिशा में भी लगातार सक्रिय है। स्वावलंबन योजना जैसे प्रयासों से यह स्पष्ट होता है कि सरकार न सिर्फ आर्थिक विकास की बात कर रही है, बल्कि ज़मीन स्तर पर उसे लागू कर हर व्यक्ति तक पहुंचाने की दिशा में गंभीरता से कार्य कर रही है।

कार्यक्रम के सफल आयोजन ने यह भी दिखाया कि वाराणसी, विशेष रूप से रामनगर का रामपुर क्षेत्र, विकास की इस यात्रा में पूरी तरह से सहभागी है और आने वाले समय में ऐसे जनहितकारी प्रयास और भी प्रभावशाली ढंग से आगे बढ़ते रहेंगे।

वाराणसी: रामनगर में मेगा स्वावलंबन योजना का भव्य शुभारंभ, जनता में दिखी उत्साह की लहर

वाराणसी: रामनगर/बजरंग दल ने पाकिस्तान का फूंका पुतला, आतंकवाद के समूल नाश की उठाई मांग

वाराणसी: BHU में अर्चिता सिंह को पीएचडी में मिला दाखिला, सात दिन के धरने के बाद मिली सफलता

वाराणसी: रामनगर/स्कूल चले हम अभियान के तहत निकाली गई जागरूकता रैली, पार्षद रामकुमार यादव ने दिखाई हरी झंडी

पहलगाम हमले के बाद भारत का कड़ा रुख, पाकिस्तान के खिलाफ पांच बड़े फैसले, दूतावास बंद