वाराणसी: महिला फुटबॉल लीग के लिए ट्रायल, बरेका इंटर कॉलेज में 40 से अधिक लड़कियों ने लिया हिस्सा

वाराणसी में इंडियन महिला लीग 2025-26 के लिए बरेका इंटर कॉलेज में ट्रायल आयोजित किया गया, जिसमें 40 से अधिक लड़कियों ने भाग लिया, बेहतर प्रदर्शन करने वालो को बैंगलोर भेजा जाएगा।

Mon, 24 Feb 2025 23:04:36 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी: काशी की धरती पर पहली बार इंडियन महिला लीग (IWL2) 2025-2026 के लिए ट्रायल का आयोजन किया गया। यह ट्रायल बरेका इंटर कॉलेज के मैदान पर आयोजित हुआ, जिसमें 40 से अधिक लड़कियों ने भाग लेकर अपने फुटबॉल कौशल का प्रदर्शन किया। इस ट्रायल का उद्देश्य इंडियन महिला लीग (IWL) में खेलने के लिए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का चयन करना था।

फुटबॉल नर्सरी के कोच भैरव दत्त ने बताया कि बनारस की इंटर काशी महिला टीम इस प्रतियोगिता में भाग ले रही है। उन्होंने कहा, बरेका फुटबॉल नर्सरी की लड़कियों ने IWL में चयन के लिए ट्रायल में हिस्सा लिया। जो लड़कियां बेहतर प्रदर्शन करेंगी, उन्हें 2 मार्च को बैंगलोर भेजा जाएगा। वहां उन्हें एक महीने तक प्रशिक्षण दिया जाएगा, और उसके बाद उन्हें इंडियन महिला लीग (IWL) में खेलने का मौका मिलेगा।

ट्रायल के दौरान कोलकाता से आए कोच अनिबार घोष ने लड़कियों का मूल्यांकन किया। कोच भैरव दत्त ने विनोद दुग्गर का विशेष आभार व्यक्त किया, जिन्होंने काशी को इस प्रतियोगिता के लिए चुना। उन्होंने कहा, विनोद दुग्गर जी के प्रयासों की वजह से आज बरेका फुटबॉल नर्सरी की लड़कियों को इंटर काशी टीम में शामिल होने और IWL2 जैसी बड़ी प्रतियोगिता में खेलने का मौका मिल रहा है।

इस ट्रायल में शामिल लड़कियों ने अपने खेल के जरिए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और चयनकर्ताओं को प्रभावित करने की पूरी कोशिश की। चयनित खिलाड़ियों को बैंगलोर में प्रशिक्षण के बाद इंडियन महिला लीग (IWL) में खेलने का अवसर मिलेगा, जो भारतीय महिला फुटबॉल के लिए एक बड़ा मंच है।

इस आयोजन से काशी की युवा फुटबॉल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलने की उम्मीद है, साथ ही यह महिला खेलों को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

कानपुर: इंटरमीडिएट में कम अंक आने पर छात्रा ने की आत्महत्या, परिजनों में शोक की लहर

काशी: अक्षय तृतीया पर 125 कन्याओं का भव्य सामूहिक विवाह, मोहन भागवत की उपस्थिति में ऐतिहासिक पहल

वाराणसी: कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने आपका विधायक आपके द्वार अभियान के तहत सुनीं नागरिकों की समस्याएँ,

वाराणसी: यूजीसी ने बीएचयू की पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया पर लगाई रोक, जांच के लिए गठित की समिति

वाराणसी: वेदशास्त्रों के मर्मज्ञ आचार्य गणेश्वर शास्त्री को राष्ट्रपति मुर्मू ने पद्म श्री से किया अलंकृत