वाराणसी: पति ने पत्नी को मारी गोली, विवाद में हुई हत्या, आरोपी गिरफ्तार

वाराणसी के बजरंग नगर कॉलोनी में पति-पत्नी के बीच सगाई की खरीदारी को लेकर हुए विवाद में पति ने पत्नी को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई, पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

Fri, 28 Feb 2025 17:40:56 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी: बजरंग नगर कॉलोनी में एक दर्दनाक घटना ने परिवार को तबाह कर दिया। पति-पत्नी के बीच हुई कहासुनी ने इतना विकराल रूप ले लिया कि पति ने अपनी ही पत्नी को गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

गौरतलब है, कि यूपी खबर ने 26 फरवरी को पारिवारिक विवाद में पति ने पत्नी को मारी गोली, अस्पताल में हुई मौत नाम के शीर्षक से एक खबर छापी थी उसी घटना के संबंध में आज पुलिस ने किया खुलासा।

प्रतापगढ़ के रानीगंज थाना क्षेत्र के हुसैनपुर निवासी चंद्रमोहन सिंह पिछले कुछ समय से चांदपुर क्षेत्र की बजरंग नगर कॉलोनी में किराए के फ्लैट में अपनी पत्नी संगीता सिंह (46) और बेटे दिव्यांशु के साथ रह रहे थे। चंद्रमोहन एक प्राइवेट कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर काम करते थे।

बुधवार की शाम घटना की शुरुआत तब हुई जब संगीता और चंद्रमोहन के बीच सगाई और खरीदारी को लेकर विवाद छिड़ गया। चंद्रमोहन के ससुराल वाले प्रयागराज के करछना क्षेत्र के पुरैनी गांव के रहने वाले हैं। उनका एक साला मऊ जिले में सब-इंस्पेक्टर के पद पर तैनात है। आगामी 2 मार्च को उनकी सगाई होनी थी, जिसके लिए खरीदारी को लेकर पति-पत्नी के बीच बुधवार की सुबह से ही तनाव चल रहा था।

दोपहर बाद बेटे दिव्यांशु ने हस्तक्षेप कर दोनों को शांत कराया, लेकिन शाम को जब दिव्यांशु घर से बाहर गया, तो संगीता ने फिर से विवाद शुरू कर दिया। इसी दौरान चंद्रमोहन ने गुस्से में आकर अपनी लाइसेंसी बंदूक से संगीता के पेट और नाभि के ऊपर दो गोलियां दाग दीं। गोली लगने से संगीता की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद चंद्रमोहन बंदूक लेकर घर से भाग गया। रात करीब 10 बजे वह शराब के नशे में धुत होकर घर लौटा और ताला तोड़कर अंदर घुसा। वह नकदी और सामान लेकर फिर से भागने की तैयारी कर रहा था कि मंडुवाडीह थानाध्यक्ष भरत उपाध्याय ने सूचना मिलते ही फोर्स के साथ छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसकी बंदूक और दो कारतूस भी जब्त कर लिए।

पुलिस ने बेटे दिव्यांशु की तहरीर पर चंद्रमोहन के खिलाफ हत्या और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। दिव्यांशु, जो पढ़ाई के साथ-साथ एक निजी फर्म में काम करता है, ने घटना के बाद पुलिस से कहा, मुझसे बदनसीब भला कौन होगा? मां दुनिया में नहीं रहीं और पिता जेल चले गए। आगे कैसे और क्या होगा, समझ में नहीं आ रहा है।

दिव्यांशु का बिलखना देख पुलिस कर्मी भी भावुक हो गए। उन्होंने दिव्यांशु को ढाढ़स बंधाया और कहा कि अब आगे का देखें। ननिहाल से आए लोग भी दिव्यांशु को समझा रहे थे।

पुलिस ने चंद्रमोहन से पूछताछ की और उसे अदालत में पेश कर जिला जेल भेज दिया। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

यह घटना पारिवारिक विवादों के गंभीर परिणामों की ओर इशारा करती है। पुलिस ने लोगों से शांति और संयम बनाए रखने की अपील की है।

कानपुर: इंटरमीडिएट में कम अंक आने पर छात्रा ने की आत्महत्या, परिजनों में शोक की लहर

काशी: अक्षय तृतीया पर 125 कन्याओं का भव्य सामूहिक विवाह, मोहन भागवत की उपस्थिति में ऐतिहासिक पहल

वाराणसी: कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने आपका विधायक आपके द्वार अभियान के तहत सुनीं नागरिकों की समस्याएँ,

वाराणसी: यूजीसी ने बीएचयू की पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया पर लगाई रोक, जांच के लिए गठित की समिति

वाराणसी: वेदशास्त्रों के मर्मज्ञ आचार्य गणेश्वर शास्त्री को राष्ट्रपति मुर्मू ने पद्म श्री से किया अलंकृत