Mon, 10 Feb 2025 11:45:27 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
वाराणसी: महाकुंभ के दौरान वाराणसी में उमड़ रही भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी को 12 फरवरी तक बढ़ा दिया है। इस निर्णय का मुख्य उद्देश्य शहर में यातायात को सुगम बनाए रखना और महाकुंभ की व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से चलाना है।
शहर के यातायात विभाग ने स्पष्ट किया है कि वाराणसी के वाहनों (यूपी-65) को छोड़कर, अन्य जिलों और राज्यों से आने वाले भारी वाहनों को शहर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इससे वाराणसी की सड़कों पर यातायात का दबाव कम रहेगा और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी।
हालांकि, स्थानीय व्यापारियों की सुविधा के मद्देनजर प्रशासन ने एक विशेष छूट की व्यवस्था की है। व्यापारियों के वाहनों को रात 12 बजे से भोर के 4 बजे तक शहर में प्रवेश की अनुमति दी गई है। इस अवधि के दौरान व्यापारी अपने सामान और आवश्यक सामग्री को आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंचा सकेंगे। लेकिन सुबह 4 बजे के बाद फिर से नो-एंट्री लागू कर दी जाएगी, जिससे दिन में यातायात व्यवस्था बाधित न हो।
यह प्रतिबंध महाकुंभ के दौरान वाराणसी में बढ़ते श्रद्धालुओं और वाहनों की संख्या को ध्यान में रखते हुए लागू किया गया है। प्रशासन ने लोगों से सहयोग की अपील की है ताकि शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और यातायात को सुचारू रूप से संचालित किया जा सके।