वाराणसी: ड्यूटी पर जा रहे हेड कांस्टेबल की कार्बाइन से अचानक चली गोली, दो घायल

वाराणसी के दशाश्वमेध थाना क्षेत्र में हेड कांस्टेबल की कार्बाइन से अचानक गोली चलने से एक पनवाड़ी और हेड कांस्टेबल घायल हो गए, दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Wed, 05 Mar 2025 21:09:41 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी: आज शाम करीब 5:45 बजे दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के सोनार गली (गुड़ोलिया से मंदिर की तरफ़ 50 मीटर दूर) में एक चौंकाने वाली घटना घटी। 39 बटालियन मिर्जापुर के हेड कांस्टेबल अश्वनी त्रिपाठी ड्यूटी पर जाने से पहले केशव माधव पान भंडार पर खड़े थे। इसी दौरान उनके कंधे से स्लिंग खुलने के कारण कार्बाइन गिर गई और अनजाने में गोली चल गई। इस घटना में पनवाड़ी ज्वाला प्रसाद सरोज उर्फ मोनू की जांघ में गोली लगी, वहीं गोली हेड कांस्टेबल अश्वनी त्रिपाठी की दाहिनी आंख में जाकर धंस गई।

घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों घायलों को मारवाड़ी अस्पताल ले जाकर प्राथमिक उपचार कराया। इसके बाद उन्हें गंभीर हालत में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, दोनों घायल अभी खतरे से बाहर हैं और उनका इलाज जारी है।

घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। गोली की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े चले आए। लोगों ने घायलों की मदद की और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह घटना अनजाने में हुई है और इसके पीछे किसी तरह की लापरवाही की जांच की जा रही है। हेड कांस्टेबल अश्वनी त्रिपाठी की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि पनवाड़ी ज्वाला प्रसाद सरोज की हालत स्थिर है।

इस घटना ने एक बार फिर सुरक्षा बलों के बीच हथियारों के सही इस्तेमाल और सुरक्षा प्रोटोकॉल पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस प्रशासन ने इस मामले में गहन जांच का आश्वासन दिया है और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की बात कही है।

चंदौली: डीआरएम कार्यालय में भीषण आग, शॉर्ट सर्किट से फर्नीचर और महत्वपूर्ण फाइलें खाक

वाराणसी: रामनगर के नमन गुप्ता ने इंटरमीडिएट परीक्षा में वाराणसी में किया टॉप, ख्याति सिंह भी टॉप-10 में

वाराणसी: रामनगर में मेगा स्वावलंबन योजना का भव्य शुभारंभ, जनता में दिखी उत्साह की लहर

वाराणसी: रामनगर/बजरंग दल ने पाकिस्तान का फूंका पुतला, आतंकवाद के समूल नाश की उठाई मांग

वाराणसी: BHU में अर्चिता सिंह को पीएचडी में मिला दाखिला, सात दिन के धरने के बाद मिली सफलता