Wed, 05 Mar 2025 21:20:01 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
वाराणसी: आबकारी दुकानों के आवंटन के लिए ई-लाटरी की प्रक्रिया 6 मार्च 2025, गुरुवार को सुबह 10:00 बजे से 11:45 बजे के बीच वाराणसी पुलिस लाइन स्थित टीन शेड सभागार में आयोजित की जाएगी। जिला आबकारी अधिकारी कमल कुमार शुक्ल ने बताया कि केवल उन्हीं व्यक्तियों को सभागार में प्रवेश की अनुमति होगी, जिन्होंने आबकारी दुकानों के आवंटन के लिए आवेदन किया है।
सभागार में प्रवेश के लिए ई-लाटरी पोर्टल से जारी फोटोयुक्त पंजीकरण स्लिप अनिवार्य होगी। इसके अलावा, सुरक्षा कारणों से किसी भी व्यक्ति को शस्त्र लेकर सभागार में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी।
जिला आबकारी अधिकारी ने आगे बताया कि यह प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से संपन्न की जाएगी। उन्होंने सभी आवेदकों से अनुरोध किया कि वे समय पर सभागार में उपस्थित हों और अपने साथ आवश्यक दस्तावेज अवश्य लेकर आएं।
इस आयोजन के माध्यम से जनपद वाराणसी में आबकारी दुकानों का आवंटन किया जाएगा, जिससे इस क्षेत्र में आबकारी सेवाओं को और अधिक व्यवस्थित किया जा सकेगा। स्थानीय निवासियों और आवेदकों ने इस प्रक्रिया को लेकर उत्साह जताया है और इसे पारदर्शिता की दिशा में एक सराहनीय कदम बताया है।
आयोजन से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आवेदक ई-लाटरी पोर्टल या जिला आबकारी कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।