Sat, 10 May 2025 18:22:48 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
वाराणसी: लंका थाना क्षेत्र के लोटूबीर इलाके में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक चलती कार में अचानक आग लग गई। यह घटना उस वक्त हुई जब कार एक सर्विस लेन से नीचे उतर रही थी। आग की लपटें उठते ही स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई और मौके पर काफी भीड़ जुट गई। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई और समय पर पहुंचे पुलिस व फायर ब्रिगेड कर्मियों ने स्थिति को संभाल लिया।
मौके पर पहुंची लंका थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पाया। जानकारी के मुताबिक, कार कोटा से मुजफ्फरपुर एक यात्री को छोड़कर वापस लौट रही थी और रास्ते में वाराणसी में एक अन्य यात्री को लेने जा रही थी। लोटूबीर सर्विस लेन से नीचे उतरते समय वाहन से अचानक धुआं निकलने लगा और देखते ही देखते उसमें आग लग गई।
कार चला रहे ड्राइवर गुरतेज सिंह, जो राजस्थान के बूंदी जिले के तालेड़ा थाना क्षेत्र के खैरोली गांव निवासी हैं, ने बताया कि वाहन के चलते-चलते अचानक एसी सिस्टम से धुआं निकलने लगा। उन्होंने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए कार से बाहर छलांग लगा दी। उसी दौरान आग भड़क उठी। आसपास के लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद लंका पुलिस के साथ चौकी प्रभारी और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची।
दमकल कर्मियों की मुस्तैदी और स्थानीय प्रशासन की सक्रियता से बड़ा हादसा टल गया। यदि थोड़ी भी देर होती तो यह आग वाहन में सवार लोगों के लिए घातक साबित हो सकती थी। घटना के बाद इलाके में कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित हुआ, लेकिन पुलिस द्वारा स्थिति को संभालने के बाद मार्ग को पुनः सामान्य कर दिया गया।
फिलहाल पुलिस वाहन में आग लगने के कारणों की जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में तकनीकी खराबी, विशेषकर एसी सिस्टम में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। इस घटना ने वाहन रखरखाव और तकनीकी जांच की जरूरत पर एक बार फिर से ध्यान केंद्रित कर दिया है।