Sun, 06 Apr 2025 22:55:18 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
वाराणसी: काशी की धरती पर आज फिर दिखी समर्पण की मिसाल। स्वास्थ्य, स्वच्छता और संवाद के संगम से गूंजा जनसेवा का जयघोष
वाराणसी कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने आज दिनांक 6 अप्रैल 2025 को बृज इन्क्लेव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर संचारी रोग निवारण हेतु आयोजित भव्य आरोग्य मेले का शुभारंभ कर एक नई पहल की नींव रखी। यह आयोजन सिर्फ एक स्वास्थ्य मेला नहीं, बल्कि जनकल्याण के प्रति जनप्रतिनिधियों की प्रतिबद्धता का जीवंत उदाहरण बन गया।
विधायक श्रीवास्तव ने मेले का उद्घाटन करते हुए कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की तरह हम सभी को बिना रुके, बिना थके जनता की सेवा में जुटे रहना चाहिए। रविवार को भी जनता के स्वास्थ्य के लिए सरकार और उसके अधिकारी तत्पर हैं, ताकि कामकाजी वर्ग भी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सके।
मेले में मिला जनता को स्वास्थ्य का संबल:
स्वास्थ्य मेले में लोगों ने निशुल्क चिकित्सा जांच, स्वास्थ्य परामर्श और संचारी रोगों से बचाव के उपायों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम में मौजूद डॉ. शिवांगी पाठक, डॉ. विजय विक्रम प्रताप राय और फार्मासिस्टों की टीम ने रोगों से बचाव को लेकर विस्तृत मार्गदर्शन किया।
राजनीति नहीं, सेवा है ध्येय:
कार्यक्रम में विधायक के साथ भाजपा के शीर्ष नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे – जिनमें महानगर उपाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, पार्षद मदन मोहन तिवारी, वरिष्ठ नेता अमित राय, जितेंद्र पटेल, सतीश राजभर समेत दर्जनों जनप्रतिनिधि शामिल थे। इन सबकी उपस्थिति ने यह संदेश दिया कि भाजपा की राजनीति सेवा के संकल्प से संचालित होती है, न कि सिर्फ सत्ता के लिए।
स्वच्छता अभियान और जनसंपर्क – घर-घर तक पहुंचा संदेश:
स्वास्थ्य मेले के बाद, विधायक श्रीवास्तव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित 11 अप्रैल वाराणसी दौरे के स्वागत की तैयारी के तहत सरायनंदन वार्ड में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया। बूथ संख्या 156, 157 और 158 के क्षेत्रों में स्वयं झाड़ू लगाकर उन्होंने लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
इसके बाद उन्होंने घर-घर जाकर जनसंपर्क किया, सरकार की उपलब्धियों को लेकर संवाद किया और जनता की समस्याएं सीधे सुनीं। मौके पर ही अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिए गए।
विधायक ने स्पष्ट शब्दों में कहा –भाजपा का हर कार्यकर्ता 365 दिन जनता के बीच रहता है। हमारी राजनीति जनसेवा की राजनीति है। हम चुनाव के समय ही नहीं, हर दिन जनता के लिए कार्य करते हैं।
जनता ने कहा – यही चाहिए जनप्रतिनिधि:
स्थानीय नागरिकों ने विधायक के इस जनसंपर्क और जमीनी जुड़ाव की सराहना करते हुए कहा कि यही तो असली जनप्रतिनिधि होते हैं, जो खुद घर-घर आकर हालचाल पूछते हैं, झाड़ू लगाते हैं, और स्वास्थ्य की चिंता करते हैं।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अमित राय, गुड्डू मौर्य, कैलाश चौधरी, प्यारे लाल चौधरी, रजनीश उपाध्याय, अश्विनी पांडेय, रितेश मौर्य, पवन यादव, चंदन चौधरी, अनुपमा देवी और आशा-आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शामिल रहीं, जिनकी भूमिका सराहनीय रही।
आज वाराणसी ने देखा, कैसे एक जनप्रतिनिधि सिर्फ मंच से भाषण नहीं देता, बल्कि ज़मीन पर उतरकर झाड़ू भी लगाता है और हाथ में उपलब्धियों का पत्रक लेकर लोगों के दरवाज़े तक पहुंचता है।
यूपी खबर सलाम करता है इस जनसेवक को, जो सच्चे मायनों में विधायक नहीं, सेवक' की परिभाषा को साकार कर रहा है।