वाराणसी: विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने बलुआ घाट का किया निरीक्षण, जांच के लिए भिजवाया सैंपल

कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने वाराणसी के बलुआ घाट पर निर्माणाधीन पक्के घाट की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए घटिया सामग्री के उपयोग के खिलाफ नाराज़गी जताई और जांच के आदेश दिए।

Wed, 19 Mar 2025 23:04:57 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी: रामनगर के बलुआ घाट पर निर्माणाधीन पक्का घाट की गुणवत्ता को लेकर उठते सवालों के बीच बुधवार की दोपहर कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव निरीक्षण के लिए पहुंचे। विधायक ने मौके पर ही अधिकारियों के साथ निर्माण स्थल की गहन जांच कराई और उपयोग में लाई जा रही सामग्री की गुणवत्ता को लेकर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने निर्माण कार्य में बरती जा रही अनियमितताओं को लेकर गहरी नाराज़गी जताई।

करीब 10.5 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे इस पक्के घाट का निर्माण कार्य अपने अंतिम चरण में है, लेकिन इसकी गुणवत्ता को लेकर विधायक ने पहले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत दर्ज कराई थी। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया था कि अधिकारी जनप्रतिनिधि के साथ मिलकर मौके पर जाकर कार्य का सत्यापन करें।

इसी क्रम में बुधवार को विधायक श्रीवास्तव अधिकारियों की टीम के साथ बलुआ घाट पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने घाट निर्माण में उपयोग हो रही सामग्री की गुणवत्ता पर सवाल उठाए। विधायक ने बताया कि निर्माण में निम्नस्तरीय सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है, जिसका जीता-जागता प्रमाण यह है कि पहली ही बरसात में घाट की दक्षिणी दीवार बह गई थी।

इतना ही नहीं, निर्माणाधीन घाट पर बने चेंजिंग रूम का छज्जा गिरने से एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है, जिससे लोगों में भारी आक्रोश है। विधायक ने मौके पर खुदाई कराई और निर्माण सामग्री के सैंपल अधिकारियों की उपस्थिति में लैब परीक्षण के लिए भिजवाने का निर्देश दिया।

निरीक्षण के दौरान विधायक के साथ कई स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। इनमें भगवानपुर पार्षद अमित सिंह चिंटू, पार्षद लल्लन सोनकर, पार्षद प्रतिनिधि मनोज यादव, निवर्तमान भाजपा मंडल अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह, भाजपा मंत्री सुनील सिंह राजपूत, उपाध्यक्ष सुनील श्रीवास्तव, भाजपा पिछड़ा मोर्चा अध्यक्ष बबलू साहनी, संतोष गुप्ता, रितेश पाल, सृजन श्रीवास्तव सहित अन्य लोग शामिल रहे।

विधायक ने स्पष्ट कहा कि निर्माण में किसी भी तरह की लापरवाही या भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि जांच में अनियमितताएं पाई जाती हैं, तो संबंधित जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कराई जाएगी।

बलिया: तेज रफ्तार डीसीएम ने मचाया कोहराम,कई लोगों को रौदा, दो की मौत

चिलचिलाती धूप में राहत की घूंट: रामनगर में कांग्रेस जनों ने हजारों राहगीरों को पिलाया शरबत

वाराणसी: ओपी सिंह को मिली नई जिम्मेदारी, बने राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के वाराणसी मंडल वरिष्ठ उपाध्यक्ष

वाराणसी: गंगा आरती के दौरान दर्दनाक हादसा, पति गंगा में डूबा, देखती रही पत्नी

वाराणसी: मिर्जामुराद में तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी टक्कर, तीन युवकों की मौत, एक घायल