वाराणसी : निर्माणाधीन इमारत की शटरिंग टूटने से बड़ा हादसा, एक मजदूर की मौत व दो घायल

वाराणसी के फूलपुर थाना क्षेत्र के सगुनहां गांव में निर्माणाधीन तीन मंजिला इमारत की शटरिंग टूटने से 3 मजदूर 30 फीट नीचे गिरे, जिसमें 55 वर्षीय राम प्रसाद की मौत हो गई और 2 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए।

Sat, 25 Jan 2025 03:30:30 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी में शुक्रवार की शाम को एक बड़ा हादसा हुआ, जब फूलपुर थाना क्षेत्र के सगुनहां गांव में निर्माणाधीन तीन मंजिला इमारत में शटरिंग की बल्ली अचानक टूट गई। इस दुर्घटना में तीन मजदूर करीब 30 फीट नीचे जा गिरे। हादसे में 55 वर्षीय श्रमिक राम प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य मजदूर, अमरनाथ (50 वर्ष) और एक अज्ञात श्रमिक, गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को तत्काल स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

जानकारी के अनुसार, सगुनहां गांव में हाईवे के किनारे सहती पटेल का नया मकान बन रहा था। मकान की तीसरी मंजिल पर स्लैब डालने के बाद प्लास्टर का काम जारी था। दोपहर में धूप निकलने के बाद श्रमिकों ने मकान के बाहरी हिस्से में प्लास्टर शुरू किया। राजमिस्त्री ने काम के लिए अस्थायी शटरिंग की बल्लियां लगाई थीं और चढ़ाई के लिए पाइप का सहारा लिया था। लेकिन यह पाइप काफी कमजोर था और वजन बढ़ने पर टूट गया।

पाइप टूटने से तीनों मजदूर नीचे गिर गए। राम प्रसाद सिर के बल गिरने से गंभीर चोट लगने के कारण मौके पर ही दम तोड़ बैठे। वहीं, अमरनाथ और एक अन्य श्रमिक को सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आईं। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। निर्माणाधीन इमारत में काम कर रहे अन्य श्रमिक डरकर भाग खड़े हुए। सूचना पर पुलिस और मकान मालिक सहती पटेल भी मौके पर पहुंचे।

मकान मालिक ने ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाया, यह दावा करते हुए कि शटरिंग का काम सही तरीके से नहीं किया गया था। वहीं, ठेकेदार और राजमिस्त्री इस घटना के बाद से फरार बताए जा रहे हैं। इस दर्दनाक हादसे की खबर सुनकर मृतक और घायलों के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। परिजन शव से लिपटकर बिलखते रहे, जिससे माहौल बेहद गमगीन हो गया। इस घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठा हो गए, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि यह हादसा लापरवाही के कारण हुआ। कमजोर शटरिंग और अस्थायी इंतजामों की वजह से मजदूरों की जान खतरे में पड़ी। फिलहाल, पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बलिया: तेज रफ्तार डीसीएम ने मचाया कोहराम,कई लोगों को रौदा, दो की मौत

चिलचिलाती धूप में राहत की घूंट: रामनगर में कांग्रेस जनों ने हजारों राहगीरों को पिलाया शरबत

वाराणसी: ओपी सिंह को मिली नई जिम्मेदारी, बने राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के वाराणसी मंडल वरिष्ठ उपाध्यक्ष

वाराणसी: गंगा आरती के दौरान दर्दनाक हादसा, पति गंगा में डूबा, देखती रही पत्नी

वाराणसी: मिर्जामुराद में तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी टक्कर, तीन युवकों की मौत, एक घायल