वाराणसी: मरूई गांव में बाइक सवार बदमाशों ने पान विक्रेता पर की फायरिंग, इलाके में दहशत

वाराणसी के मरूई गांव में रविवार रात अज्ञात बाइक सवार युवकों ने पान विक्रेता सुरेंद्र कुमार मौर्य को गोली मार दी, जिससे इलाके में दहशत फैल गई, पुलिस जांच में जुटी।

Mon, 07 Apr 2025 11:32:15 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी: मरूई गांव में रविवार की रात उस समय सनसनी फैल गई जब अज्ञात बाइक सवार युवकों ने पान विक्रेता सुरेंद्र कुमार मौर्य को सरेआम निशाना बनाकर गोलीबारी कर दी। दिल दहला देने वाली इस वारदात ने पूरे गांव को दहशत के साये में ला खड़ा किया।

55 वर्षीय सुरेंद्र कुमार मौर्य, जो रोज की तरह अपने घर से कुछ ही दूरी पर स्थित चाय-पान की दुकान पर ग्राहकों की सेवा में लगे थे, अचानक आई गोलियों की आवाज और उड़ती जान के बीच खुद को मुश्किल से संभाल पाए। गनीमत रही कि जानलेवा फायरिंग में एक गोली उनके बाएं हाथ की अनामिका अंगुली को चीरती हुई निकल गई, वरना नतीजा कुछ और भी खौफनाक हो सकता था।

कैसे घटी घटना?
गवाहों के अनुसार, रविवार की रात लगभग 8 बजे सिंधौरा की दिशा से तीन युवक एक ही बाइक पर सवार होकर दुकान के सामने आकर रुके। सुरेंद्र उस वक्त एक ग्राहक को सामान पकड़ा रहे थे। अचानक बाइक से एक युवक उतरा और गाली-गलौज करते हुए सीधे सुरेंद्र पर दो गोलियां दाग दीं। गोलियों की गूंज से इलाका थर्रा उठा, लोग दुकानों और घरों की ओर भागने लगे। इसके बाद तीनों आरोपी भोजूबीर की ओर फरार हो गए।

पुलिस जुटी जांच में, कई एंगल से हो रही पड़ताल
सूचना मिलते ही सिंधौरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल दुकानदार को प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया। पुलिस का मानना है कि घटना की जड़ में पुरानी रंजिश या पारिवारिक विवाद हो सकता है।

गोमती जोन के डीसीपी प्रमोद कुमार ने बताया, “घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच के कई पहलुओं पर काम किया जा रहा है। पीड़ित से तहरीर लेकर मामला दर्ज किया गया है। अभियुक्तों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और सुराग जुटाने में टीमें लगी हैं।”

गांव में खौफ का माहौल, व्यापारियों में रोष
वारदात के बाद मरुई गांव और आसपास के इलाकों में खौफ का माहौल बना हुआ है। व्यापारियों में नाराजगी है और उन्होंने मांग की है कि ऐसे अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाए।

फिलहाल सवाल यह उठता है — क्या अब दुकानदार भी सुरक्षित नहीं हैं? क्या पुलिस की सक्रियता में सेंध लग चुकी है?
सवाल कई हैं, जवाबों का इंतजार है। लेकिन इस गोलीबारी ने इतना जरूर साबित कर दिया कि अब गांव की शांति भी बदमाशों की गोलियों की गूंज से टूटने लगी है।

कानपुर: इंटरमीडिएट में कम अंक आने पर छात्रा ने की आत्महत्या, परिजनों में शोक की लहर

काशी: अक्षय तृतीया पर 125 कन्याओं का भव्य सामूहिक विवाह, मोहन भागवत की उपस्थिति में ऐतिहासिक पहल

वाराणसी: कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने आपका विधायक आपके द्वार अभियान के तहत सुनीं नागरिकों की समस्याएँ,

वाराणसी: यूजीसी ने बीएचयू की पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया पर लगाई रोक, जांच के लिए गठित की समिति

वाराणसी: वेदशास्त्रों के मर्मज्ञ आचार्य गणेश्वर शास्त्री को राष्ट्रपति मुर्मू ने पद्म श्री से किया अलंकृत