वाराणसी: भावुक लम्हों के साथ पुलिस कमिश्नरेट में अपर पुलिस आयुक्त श्री एस. चन्नप्पा को दी गई विदाई

वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में अपर पुलिस आयुक्त एस. चन्नप्पा को गोरखपुर में पुलिस उपमहानिरीक्षक के पद पर स्थानांतरण होने पर पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने स्मृति चिन्ह भेंट कर विदाई दी।

Sun, 01 Jun 2025 21:24:40 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी, 1 जून 2025 – उत्तर प्रदेश के सांस्कृतिक और आध्यात्मिक हृदयस्थल वाराणसी में आज का दिन पुलिस महकमे के लिए भावनाओं से भरा रहा। पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय में एक विशेष विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जहां कमिश्नरेट के अपर पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था एवं मुख्यालय) श्री एस. चन्नप्पा को उनके गोरखपुर परिक्षेत्र में पुलिस उपमहानिरीक्षक के पद पर स्थानांतरण के अवसर पर बड़े सम्मान और गरिमामयी माहौल में विदाई दी गई।

समारोह का नेतृत्व पुलिस आयुक्त श्री मोहित अग्रवाल ने किया, जिन्होंने श्री चन्नप्पा को स्मृति चिह्न एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर न केवल उनके उत्कृष्ट कार्यों को सराहा, बल्कि उनके साथ बिताए गए समय को अत्यंत मूल्यवान बताया। उन्होंने कहा कि श्री चन्नप्पा के कुशल नेतृत्व, शांत चित्त और रणनीतिक दृष्टिकोण ने वाराणसी में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनके निर्णय क्षमता और प्रशासनिक अनुशासन ने न केवल विभाग को दिशा दी, बल्कि आम जनता के बीच पुलिस की सकारात्मक छवि भी सुदृढ़ की।

इस भावपूर्ण समारोह में अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन श्री पीयूष मोर्डिया, जिलाधिकारी वाराणसी श्री सत्येंद्र कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण, प्रशासनिक अधिकारी तथा कमिश्नरेट के अनेक कर्मचारी मौजूद रहे। सभी अधिकारियों ने श्री चन्नप्पा के साथ अपने कार्यकाल के अनुभव साझा करते हुए बताया कि उनका व्यक्तित्व प्रेरणादायक रहा है – एक ऐसा अधिकारी जो हमेशा शांति, संयम और सेवा की भावना से कार्य करता रहा।

कई सहकर्मियों ने मंच से अपने अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि किस प्रकार श्री चन्नप्पा ने हर चुनौती को सधे हुए ढंग से संभाला और किस तरह वे हमेशा अपने अधीनस्थों के लिए प्रेरणा स्रोत बने रहे। उनके सहज स्वभाव और प्रशासनिक दृढ़ता ने न केवल विभाग में अनुशासन स्थापित किया, बल्कि जनता के बीच भी भरोसे का एक मजबूत पुल बनाया।

समारोह का वातावरण उस वक्त और अधिक भावनात्मक हो गया, जब श्री चन्नप्पा ने स्वयं सभी का आभार व्यक्त करते हुए अपने कार्यकाल की यादें साझा कीं। उन्होंने कहा कि वाराणसी जैसे ऐतिहासिक शहर में सेवा देना उनके करियर का एक अत्यंत गौरवपूर्ण अनुभव रहा है। उन्होंने पुलिस विभाग के सभी सहयोगियों और अधिकारियों को धन्यवाद देते हुए उनके सहयोग, स्नेह और मार्गदर्शन के लिए कृतज्ञता प्रकट की।

इस गरिमामयी समारोह में विदाई सिर्फ एक अधिकारी को नहीं दी गई, बल्कि एक ऐसे व्यक्तित्व को सम्मानित किया गया जिसने अपनी कार्यकुशलता, समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा से न केवल अपने दायित्वों का निर्वहन किया, बल्कि आने वाले अधिकारियों के लिए एक अनुकरणीय मार्ग प्रशस्त किया। जैसे ही समारोह का समापन हुआ, उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की आंखों में एक भावनात्मक चमक थी – यह केवल विदाई नहीं थी, बल्कि एक कर्मयोगी को सम्मानपूर्वक आगे की यात्रा के लिए शुभकामनाएं देने का अविस्मरणीय क्षण था।

सौजन्य: NEWS REPORT

बलिया: तेज रफ्तार डीसीएम ने मचाया कोहराम,कई लोगों को रौदा, दो की मौत

चिलचिलाती धूप में राहत की घूंट: रामनगर में कांग्रेस जनों ने हजारों राहगीरों को पिलाया शरबत

वाराणसी: ओपी सिंह को मिली नई जिम्मेदारी, बने राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के वाराणसी मंडल वरिष्ठ उपाध्यक्ष

वाराणसी: गंगा आरती के दौरान दर्दनाक हादसा, पति गंगा में डूबा, देखती रही पत्नी

वाराणसी: मिर्जामुराद में तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी टक्कर, तीन युवकों की मौत, एक घायल