Fri, 18 Apr 2025 12:39:33 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में उत्तर प्रदेश एक बार फिर देश में नया इतिहास रचने जा रहा है। अब प्रदेश के दो लाख से भी ज्यादा युवाओं को मिलेगा एक सुनहरा अवसर – अग्नि सुरक्षा अधिकारी बनने का! योगी सरकार की इस अभिनव पहल से जहां युवाओं के लिए नए रोजगार के द्वार खुलेंगे, वहीं प्रदेश की अग्नि सुरक्षा व्यवस्था भी और अधिक सशक्त होगी।
अग्निशमन विभाग ने मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देशों पर एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर ली है। इस योजना के अंतर्गत युवाओं को उच्चस्तरीय अग्नि सुरक्षा प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा और उन्हें निजी संस्थानों में "अग्नि सुरक्षा अधिकारी" तथा "अग्नि सुरक्षा कर्मी" के रूप में तैनात किया जाएगा। इस पहल के साथ ही उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य बन जाएगा, जो संगठित ढंग से अग्निशमन सेवाओं के क्षेत्र में इस तरह का व्यापक रोजगार उपलब्ध कराएगा।
हफ्ते भर से लेकर चार सप्ताह तक चलेगी प्रशिक्षण प्रक्रिया
एडीजी अग्निशमन, पद्मजा चौहान ने बताया कि इच्छुक युवाओं को एक हफ्ते से चार सप्ताह तक का विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण पूरी तरह व्यावहारिक होगा, जिसमें अग्निशमन तकनीक, आपातकालीन प्रतिक्रिया, बचाव कार्यों और फायर सेफ्टी ऑडिट जैसे महत्वपूर्ण विषय शामिल रहेंगे।
इन प्रतिष्ठानों में मिलेंगे नौकरी के मौके
प्रशिक्षण पूरा करने के बाद युवाओं के लिए रोजगार के बड़े अवसर खुलेंगे। प्रदेश के बड़े मॉल और मल्टीप्लेक्स, 100 या अधिक बेड वाले अस्पताल, 24 मीटर से ऊंचे गैर-आवासीय भवन तथा 45 मीटर से ऊंचाई वाले आवासीय भवनों में इन अग्नि सुरक्षा अधिकारियों और कर्मियों की तैनाती अनिवार्य की जाएगी। इससे एक ओर जहाँ नागरिकों की सुरक्षा बढ़ेगी, वहीं दूसरी ओर निजी संस्थानों में भी अग्नि आपदा प्रबंधन मजबूत होगा।
युवाओं में उत्साह, भविष्य को लेकर उम्मीदें
सरकार की इस योजना से प्रदेश के युवाओं में उत्साह की लहर है। जहां एक ओर उन्हें सम्मानजनक नौकरी मिलेगी, वहीं समाज के लिए भी उनकी भूमिका अहम होगी। युवा इसे केवल एक नौकरी नहीं, बल्कि समाज सेवा का अवसर मान रहे हैं।
मुख्यमंत्री का विजन: सुरक्षा भी, समृद्धि भी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्पष्ट विजन है, "हर नागरिक सुरक्षित, हर युवा सक्षम।" अग्नि सुरक्षा के क्षेत्र में इस बड़े बदलाव के साथ सरकार न केवल युवाओं को आत्मनिर्भर बना रही है, बल्कि प्रदेश में सुरक्षा के नए मानक भी स्थापित कर रही है।
यूपी सरकार की यह पहल निश्चित तौर पर युवाओं के सपनों को नए पंख देगी और प्रदेश को एक कदम और आगे बढ़ाएगी। आने वाले समय में जब हर बड़े भवन में प्रशिक्षित अग्नि सुरक्षा अधिकारी मुस्तैद होंगे, तो न केवल आगजनी जैसी घटनाओं पर नियंत्रण संभव होगा, बल्कि आपातकालीन स्थितियों में सैकड़ों जानें भी सुरक्षित रहेंगी। वाकई, योगी सरकार की यह योजना प्रदेश के सुनहरे भविष्य की एक मजबूत नींव रख रही है।