वाराणसी: कौशल राज शर्मा बने सीएम योगी के सचिव, एस. राजलिंगम बने मंडलायुक्त, सत्येन्द्र कुमार बने जिलाधिकारी

उत्तर प्रदेश शासन ने 33 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया, जिसमें वाराणसी में कौशल राज शर्मा मुख्यमंत्री के सचिव बने, एस. राजलिंगम मंडलायुक्त और सत्येन्द्र कुमार जिलाधिकारी नियुक्त किए गए।

Tue, 22 Apr 2025 08:02:12 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी। उत्तर प्रदेश शासन ने देर रात एक बड़े प्रशासनिक फेरबदल करते हुए प्रदेश के 33 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इस फेरबदल में सबसे अहम बदलाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से जुड़े प्रशासन में हुआ है। वाराणसी मंडलायुक्त रहे आईएएस अधिकारी कौशल राज शर्मा को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सचिव नियुक्त किया गया है। वहीं, वाराणसी के जिलाधिकारी एस. राजलिंगम को प्रमोट कर वाराणसी मंडल का नया मंडलायुक्त बनाया गया है, जो वाराणसी के अलावा भदोही, जौनपुर और गाजीपुर जिलों का प्रशासनिक संचालन भी देखेंगे। उनके स्थान पर सत्येन्द्र कुमार को वाराणसी का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है।

सत्येन्द्र कुमार 2013 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और बिहार के मधुबनी जिले के मूल निवासी हैं। वह इससे पहले देवरिया और जौनपुर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, बरेली में मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ), लखनऊ में बेसिक शिक्षा विभाग में विशेष सचिव तथा महोबा, महाराजगंज और बाराबंकी जिलों में जिलाधिकारी के पद पर कार्य कर चुके हैं। जनवरी 2025 से सत्येन्द्र कुमार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विशेष सचिव के तौर पर भी सेवाएं दे रहे थे। अपने प्रशासनिक अनुभव और कुशल नेतृत्व क्षमता के चलते उन्हें अब वाराणसी जैसे महत्वपूर्ण जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जो प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र भी है।

इसी क्रम में, जिलाधिकारी बरेली रवींद्र कुमार को आजमगढ़ का नया जिलाधिकारी बनाया गया है, जबकि आजमगढ़ के मौजूदा जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल को मुख्यमंत्री का विशेष सचिव नियुक्त किया गया है। गाजीपुर की जिलाधिकारी आर्यका अखौरी को चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में विशेष सचिव के पद पर भेजा गया है, वहीं झांसी के पूर्व जिलाधिकारी अविनाश कुमार अब गाजीपुर के नए जिलाधिकारी होंगे। भदोही के जिलाधिकारी विशाल सिंह का तबादला कर उन्हें विशेष सचिव संस्कृति विभाग बनाया गया है, और मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष शैलेश कुमार को भदोही का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है।

वाराणसी मंडल के नए कमिश्नर एस. राजलिंगम 2009 बैच के आईएएस अधिकारी हैं, जिन्होंने अपने प्रशासनिक करियर में औरेया, सुल्तानपुर, अयोध्या, सोनभद्र और कुशीनगर जैसे महत्वपूर्ण जिलों में भी जिलाधिकारी के तौर पर सेवाएं दी हैं। इसके अलावा वह विभिन्न मंत्रालयों में सचिव पद पर भी कार्यरत रहे हैं। एस. राजलिंगम को एक कुशल प्रशासक के रूप में जाना जाता है और 2024 के लोकसभा चुनावों का सफल एवं शांतिपूर्ण आयोजन उनके नेतृत्व में संपन्न हुआ। उनके कार्यकाल में वाराणसी जिले ने पीडब्ल्यूडी से जुड़े परियोजनाओं में तेज़ी दिखाई और आईजीआरएस पोर्टल पर भी कई बार राज्य में शीर्ष स्थान प्राप्त किया। वर्तमान में भी आयुष्मान भारत योजना सहित कई महत्वपूर्ण योजनाओं में वाराणसी जिला पूरे प्रदेश में अग्रणी बना हुआ है।

वहीं कौशल राज शर्मा, जो अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सचिव बनेंगे, का वाराणसी से गहरा नाता रहा है। उन्हें 2 नवंबर 2019 को वाराणसी का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया था। वर्ष 2022 में प्रमोशन के बाद उन्हें प्रयागराज भेजे जाने का आदेश हुआ था, लेकिन प्रधानमंत्री कार्यालय के हस्तक्षेप के चलते मात्र 24 घंटे के भीतर उनका तबादला रद्द कर वाराणसी में ही मंडलायुक्त बना दिया गया था। उनके नेतृत्व में काशी में चल रहे कई केंद्रीय परियोजनाओं ने रफ्तार पकड़ी। स्मार्ट सिटी योजना के तहत हुए कार्यों और प्रधानमंत्री के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट्स की निगरानी स्वयं कौशल राज शर्मा करते रहे। उनके कार्यकाल के दौरान वाराणसी में 30,000 से अधिक परियोजनाओं का लोकार्पण हुआ, जिसने काशी के शहरी विकास को नई दिशा दी।

कौशल राज शर्मा के योगदान को देखते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय ने उन्हें सीधे अपने सचिवालय में शामिल किया है, जो इस बात का प्रमाण है कि प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार दोनों के लिए उनका प्रशासनिक अनुभव और कार्यशैली अत्यंत महत्वपूर्ण रही है। आगामी समय में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के महत्वाकांक्षी कार्यक्रमों और नीतियों के क्रियान्वयन में उनकी भूमिका और भी महत्वपूर्ण होगी।

प्रदेश में इस व्यापक प्रशासनिक फेरबदल का उद्देश्य शासन व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाना और विकास कार्यों को तेज़ गति देना है। विशेष तौर पर वाराणसी मंडल में हुए इन बदलावों को आगामी समय में होने वाले विकास कार्यों और विभिन्न परियोजनाओं के लक्ष्यों की समयबद्ध पूर्ति की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

चंदौली: डीआरएम कार्यालय में भीषण आग, शॉर्ट सर्किट से फर्नीचर और महत्वपूर्ण फाइलें खाक

वाराणसी: रामनगर के नमन गुप्ता ने इंटरमीडिएट परीक्षा में वाराणसी में किया टॉप, ख्याति सिंह भी टॉप-10 में

वाराणसी: रामनगर में मेगा स्वावलंबन योजना का भव्य शुभारंभ, जनता में दिखी उत्साह की लहर

वाराणसी: रामनगर/बजरंग दल ने पाकिस्तान का फूंका पुतला, आतंकवाद के समूल नाश की उठाई मांग

वाराणसी: BHU में अर्चिता सिंह को पीएचडी में मिला दाखिला, सात दिन के धरने के बाद मिली सफलता