उत्तर प्रदेश में 32 IPS अधिकारियों का तबादला, लखनऊ में हेमंत कुटियाल बने DIG स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स

योगी सरकार ने प्रशासनिक व पुलिस व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से 32 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया, जिसमें हेमंत कुटियाल को लखनऊ में DIG स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स नियुक्त किया गया है।

Tue, 18 Mar 2025 12:50:52 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रशासनिक सख्ती और पुलिस व्यवस्था को और चुस्त-दुरुस्त करने के उद्देश्य से पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। मंगलवार देर रात जारी किए गए आदेश में 32 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया। यह तबादला सूची कई जिलों और मुख्यालयों में तैनात DIG और SP स्तर के अधिकारियों को शामिल करते हुए व्यापक रूप में की गई है।

हेमंत कुटियाल बने DIG स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स, लखनऊ
आईपीएस हेमंत कुटियाल, जो पहले सेनानायक स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स लखनऊ में तैनात थे, उन्हें अब DIG स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स (SSF), लखनऊ बनाया गया है। वहीं मुरादाबाद में DIG PAC की जिम्मेदारी आईपीएस शालिनी को सौंपी गई है। मेरठ सेक्टर में DIG PAC के पद पर स्वप्निल ममंगाई को नियुक्त किया गया है।

अरुण कुमार श्रीवास्तव को मिली अयोध्या PAC की जिम्मेदारी
आईपीएस अरुण कुमार श्रीवास्तव का तबादला बाराबंकी से अयोध्या किया गया है, जहां वे DIG PAC के पद पर कार्यभार संभालेंगे। साथ ही, वाराणसी से सूर्यकांत त्रिपाठी को लखनऊ में पुलिस उपमहानिरीक्षक फायर के पद पर तैनात किया गया है।

DIG स्तर पर इन अधिकारियों का भी हुआ तबादला

विकास कुमार वैद्य को मीरजापुर से स्थानांतरित कर लखनऊ में DIG स्थापना बनाया गया है।

राजेश कुमार सक्सेना को DIG पीटीएस सुल्तानपुर नियुक्त किया गया है।

सुनीता सिंह को कानपुर से DIG PAC लखनऊ की जिम्मेदारी दी गई है।

कमला यादव को भ्रष्टाचार निवारक संस्थान लखनऊ में DIG बनाया गया है।

स्वरूप सिंह को DIG कार्मिक मुख्यालय, लखनऊ का कार्यभार सौंपा गया है।

ह्रदेश कुमार को DIG आर्थिक अपराध अनुसंधान विंग (EOW), लखनऊ का जिम्मा दिया गया है।

कुछ अन्य प्रमुख तबादले:

डॉ. प्रीतिंदर सिंह को DIG PAC मध्य जोन, डीजीपी मुख्यालय से अटैच किया गया है।

अपर्णा कुमार को DIG मानवाधिकार, यूपी लखनऊ बनाया गया है।

डी प्रदीप कुमार को पुलिस भर्ती बोर्ड लखनऊ की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

SP और DCP स्तर के तबादले:

अशोक कुमार को SP क्षेत्रीय अभिसूचना, गोरखपुर बनाया गया है।

एलवी एंटोनी देव कुमार को ADG रूल्स एंड मैनुअल, लखनऊ पद पर नियुक्त किया गया है।

अतुल शर्मा बने DIG PAC कानपुर अनुभाग।

शैलेंद्र कुमार राय को SP लोक शिकायत डीजीपी मुख्यालय लखनऊ भेजा गया है।

देवेंद्र कुमार, SP नगर शाहजहांपुर बनाए गए हैं।

आयुष श्रीवास्तव, SP नगर जौनपुर होंगे।

आलोक कुमार को सहायक पुलिस अधीक्षक संभल नियुक्त किया गया है।

PAC सेनानायकों में फेरबदल:

बजरंगबली को सेनानायक 37वीं वाहिनी PAC कानपुर।

दिनेश यादव को सेनानायक 41वीं वाहिनी PAC गाजियाबाद।

अजय प्रताप को सेनानायक 48वीं वाहिनी PAC सोनभद्र।

नेपाल सिंह को सेनानायक 39वीं वाहिनी PAC मिर्जापुर।

कमलेश बहादुर को सेनानायक 25वीं वाहिनी PAC रायबरेली।

राकेश कुमार सिंह को सेनानायक 10वीं वाहिनी PAC बाराबंकी।

लाल भरत कुमार पाल को सेनानायक 49वीं वाहिनी PAC नोएडा।

DCP स्तर पर नियुक्ति:

अनिल कुमार यादव बने DCP वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट।

दीपेंद्र नाथ चौधरी बने DCP कानपुर पुलिस कमिश्नरेट।

मुख्यालय में नई जिम्मेदारियां:

रोहित मिश्रा को SP डीजीपी मुख्यालय लखनऊ बनाया गया है।

शिवराम यादव को SP पीटीएस मेरठ की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

सरकार ने आदेश के साथ ही सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से अपने-अपने नए पदों का कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं। यह फेरबदल प्रदेश में कानून व्यवस्था को और मजबूत करने तथा प्रशासनिक मशीनरी को सुचारू रूप से चलाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

चंदौली: डीआरएम कार्यालय में भीषण आग, शॉर्ट सर्किट से फर्नीचर और महत्वपूर्ण फाइलें खाक

वाराणसी: रामनगर के नमन गुप्ता ने इंटरमीडिएट परीक्षा में वाराणसी में किया टॉप, ख्याति सिंह भी टॉप-10 में

वाराणसी: रामनगर में मेगा स्वावलंबन योजना का भव्य शुभारंभ, जनता में दिखी उत्साह की लहर

वाराणसी: रामनगर/बजरंग दल ने पाकिस्तान का फूंका पुतला, आतंकवाद के समूल नाश की उठाई मांग

वाराणसी: BHU में अर्चिता सिंह को पीएचडी में मिला दाखिला, सात दिन के धरने के बाद मिली सफलता