अमेठी: अनियंत्रित क्रेन ने मचाया कहर, तीन की मौत, दो घायल

अमेठी के शिवरतनगंज में तेज रफ्तार क्रेन ने सड़क किनारे खड़ी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे दो चचेरे भाइयों सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए।

Fri, 07 Feb 2025 01:00:43 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

अमेठी: शिवरतनगंज के तोता नगर गांव में गुरुवार शाम करीब छह बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार और अनियंत्रित क्रेन ने सड़क किनारे खड़ी बाइक में जबरदस्त टक्कर मार दी। इस हादसे में दो चचेरे भाइयों समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के बाद चालक क्रेन छोड़कर मौके से फरार हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रुकुनपुर गांव के कमलेश (पुत्र रामकिशोर), सूरज (पुत्र राजेंद्र) और सर्वेश (पुत्र रमेश) अपने परिवार के साथ राजा फत्तेपुर के पूरे त्रिवेदी गांव में एक निमंत्रण में गए थे। लौटते समय वे रास्ते में जायसवाल खाद एवं बीज भंडार के पास सड़क किनारे अपनी बाइक पर बैठकर अन्य परिजनों के आने का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान सेमरौता की ओर से आ रही तेज रफ्तार क्रेन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अर्पित और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना के बाद स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौके पर जुट गए और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की। हादसे की सूचना मिलते ही शिवरतनगंज, मोहनगंज, इन्हौना समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। स्वास्थ्य राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह के पुत्र मृगांकेश्वर शरण सिंह और सिंहपुर ब्लॉक प्रमुख अंकित पासी भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। थानाध्यक्ष सच्चिदानंद राय ने बताया कि क्रेन को कब्जे में ले लिया गया है और आरोपी चालक की तलाश की जा रही है। पीड़ित परिवार की ओर से तहरीर मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इस दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया है। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोग प्रशासन से दोषी चालक पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

चंदौली: डीआरएम कार्यालय में भीषण आग, शॉर्ट सर्किट से फर्नीचर और महत्वपूर्ण फाइलें खाक

वाराणसी: रामनगर के नमन गुप्ता ने इंटरमीडिएट परीक्षा में वाराणसी में किया टॉप, ख्याति सिंह भी टॉप-10 में

वाराणसी: रामनगर में मेगा स्वावलंबन योजना का भव्य शुभारंभ, जनता में दिखी उत्साह की लहर

वाराणसी: रामनगर/बजरंग दल ने पाकिस्तान का फूंका पुतला, आतंकवाद के समूल नाश की उठाई मांग

वाराणसी: BHU में अर्चिता सिंह को पीएचडी में मिला दाखिला, सात दिन के धरने के बाद मिली सफलता