यूपी में पहली बार जनवरी में घने कोहरे का अलर्ट नही, वाराणसी सबसे गर्म, इटावा सबसे ठंडा - ट्रेनों पर पड़ा असर

उत्तर प्रदेश में पहली बार जनवरी में घने कोहरे का अलर्ट नहीं, पछुआ हवाओं से कोहरा छंटने की संभावना, अयोध्या में 25 तक स्कूल बंद, वाराणसी सबसे गर्म और इटावा सबसे ठंडा शहर दर्ज किया गया, वहीं ट्रेनों के समय पर पड़ रहा है असर।

Mon, 20 Jan 2025 05:34:23 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

यूपी में पहली बार जनवरी में घने कोहरे का अलर्ट नहीं, लेकिन ठंड बरकरार, उत्तर प्रदेश में जनवरी का महीना इस बार मौसम के बदले मिजाज के कारण चर्चा में है। पहली बार, पूरे राज्य में सोमवार के लिए घने कोहरे का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया। अयोध्या में एहतियातन 25 जनवरी तक कक्षा-5 तक के स्कूल बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। वहीं, कक्षा 6 से 12 तक की कक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित होंगी।

पछुआ हवाओं का असर: कोहरा छंटने की संभावना : मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी दिशा से चलने वाली पछुआ हवाएं 20-30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बह रही हैं। इससे कोहरा छंटने की संभावना है और दिन में धूप खिलने की उम्मीद है। BHU के मौसम वैज्ञानिक मनोज श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि 22 जनवरी तक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे पश्चिमी यूपी में हल्की बारिश हो सकती है।

वाराणसी सबसे गर्म, इटावा सबसे ठंडा : रविवार को प्रदेश में इटावा सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, वाराणसी का अधिकतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो प्रदेश में सबसे अधिक था।

ट्रेनों पर असर: कई ट्रेनें लेट और कैंसिल : कोहरे और मौसम की स्थिति के कारण रेलवे सेवा प्रभावित है। प्रमुख ट्रेनों की स्थिति - नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस: 3 घंटे लेट, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस: 10 घंटे लेट, दून एक्सप्रेस: 3 घंटे लेट, फरक्का एक्सप्रेस: 2 घंटे 44 मिनट लेट, प्रयागराज कुंभ मेला एक्सप्रेस: 5 घंटे 30 मिनट लेट, लखनऊ एक्सप्रेस (छपरा से): कैंसिल

अगले 3 दिन का पूर्वानुमान : अगले तीन दिनों में मौसम साफ रहेगा और कोहरा छंटने की उम्मीद है। 22 जनवरी के बाद से कोहरा और धुंध की स्थिति दोबारा लौट सकती है। राज्य के पश्चिमी हिस्सों में हल्की बारिश के भी आसार हैं। मौसम में हुए इस बदलाव से जहां दैनिक जीवन पर कुछ राहत मिली है, वहीं ट्रेनों की देरी और ठंड के प्रभाव ने चुनौतियां भी बरकरार रखी हैं।

चंदौली: डीआरएम कार्यालय में भीषण आग, शॉर्ट सर्किट से फर्नीचर और महत्वपूर्ण फाइलें खाक

वाराणसी: रामनगर के नमन गुप्ता ने इंटरमीडिएट परीक्षा में वाराणसी में किया टॉप, ख्याति सिंह भी टॉप-10 में

वाराणसी: रामनगर में मेगा स्वावलंबन योजना का भव्य शुभारंभ, जनता में दिखी उत्साह की लहर

वाराणसी: रामनगर/बजरंग दल ने पाकिस्तान का फूंका पुतला, आतंकवाद के समूल नाश की उठाई मांग

वाराणसी: BHU में अर्चिता सिंह को पीएचडी में मिला दाखिला, सात दिन के धरने के बाद मिली सफलता