चंदौली: गृह कर के विरोध में उतरे सभासद, प्रशासन को सौंपा ज्ञापन, पुनर्विचार की मांग

चंदौली के सैयदराजा नगर पंचायत में गृह कर लगाए जाने के विरोध में सभासदों ने चेयरमैन प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपा, जिसमें गरीब और मजदूर वर्ग की स्थिति को ध्यान में रखते हुए पुनर्विचार की मांग की गई है।

Fri, 28 Feb 2025 22:29:12 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

चंदौली: नगर पंचायत सैयदराजा के सभासदों और सभासद प्रतिनिधियों ने शासन द्वारा गृह कर लगाए जाने का घोर विरोध किया है। इस संबंध में शुक्रवार की शाम को चेयरमैन प्रतिनिधि राजेश जायसवाल को सभासदों और प्रतिनिधियों ने एक ज्ञापन सौंपा। सभासदों का कहना है कि नगर पंचायत प्रशासक द्वारा जबरदस्ती गृह कर लगाए जाने का प्रयास किया जा रहा है, जिसका वे पूरी तरह से विरोध करते हैं।

हमारे संवाददाता से सभासदों ने बताया कि सैयदराजा नगर पंचायत क्षेत्र में गरीब, मजदूर और असहाय लोग बड़ी मुश्किल से अपना जीवन यापन करते हैं। ऐसे में यदि प्रशासक द्वारा जबरदस्ती गृह कर लगाया जाता है, तो इन लोगों का जीवन और भी कठिन हो जाएगा। सभासदों ने स्पष्ट किया कि वे गृह कर लगाए जाने का विरोध तब तक करते रहेंगे, जब तक कि नगर पंचायत प्रशासन इस कर को न लगाने का लिखित आश्वासन नहीं देता।

इस मौके पर सभासद मनीष कुमार छोटक, शिवा साव, अहमद हुसैन, फेराज अंसारी, इस्तेखार अहमद उर्फ बाबू, परवेज आलम और धीरज गुप्ता के साथ-साथ सभासद प्रतिनिधि संजय कुमार अग्रहरी, इन्तखाब अंसारी और राजेश कुमार भी मौजूद रहे।

सभासदों ने अपने ज्ञापन में यह भी मांग की कि नगर पंचायत प्रशासन को गरीब और मजदूर वर्ग की स्थिति को ध्यान में रखते हुए गृह कर लगाने के मामले पर पुनर्विचार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन इस मामले में गंभीरता नहीं दिखाता है, तो वे आगे भी इसके खिलाफ आंदोलन जारी रखेंगे।

जब हमारे संवाददाता ने वहां के स्थानीय लोगों से इस बाबत बात की तो वहां के निवासियों का कहना है कि गृह कर लगाए जाने से उन पर आर्थिक बोझ बढ़ जाएगा, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति और भी खराब हो जाएगी। उन्होंने सभासदों के इस कदम का समर्थन करते हुए कहा कि प्रशासन को गरीबों की समस्याओं को समझना चाहिए और उन पर अनावश्यक कर नहीं लगाना चाहिए।

इस मामले में नगर पंचायत प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। हालांकि, स्थानीय लोगों और सभासदों की मांग को लेकर प्रशासन के समक्ष यह मुद्दा गंभीर बना हुआ है।

चंदौली: डीआरएम कार्यालय में भीषण आग, शॉर्ट सर्किट से फर्नीचर और महत्वपूर्ण फाइलें खाक

वाराणसी: रामनगर के नमन गुप्ता ने इंटरमीडिएट परीक्षा में वाराणसी में किया टॉप, ख्याति सिंह भी टॉप-10 में

वाराणसी: रामनगर में मेगा स्वावलंबन योजना का भव्य शुभारंभ, जनता में दिखी उत्साह की लहर

वाराणसी: रामनगर/बजरंग दल ने पाकिस्तान का फूंका पुतला, आतंकवाद के समूल नाश की उठाई मांग

वाराणसी: BHU में अर्चिता सिंह को पीएचडी में मिला दाखिला, सात दिन के धरने के बाद मिली सफलता