सोनभद्र: शादी में डीजे पर डांस के दौरान हिंसा, 17 वर्षीय किशोर की मौत, 3 घायल

सोनभद्र के दुद्धी में शादी समारोह के दौरान डीजे पर नाचने को लेकर हुए विवाद में 17 वर्षीय किशोर की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिससे खुशी का माहौल मातम में बदल गया।

Sun, 20 Apr 2025 11:23:08 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के सरडीहा गांव में शनिवार की रात एक शादी समारोह का जश्न अचानक मातम में तब्दील हो गया, जब डीजे की धुन पर नाचने के दौरान बरातियों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि बात खूनी संघर्ष तक पहुंच गई। इस दुखद घटना में गांव के 17 वर्षीय मोहित यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक मोहित इंटरमीडिएट का छात्र था और उसकी असामयिक मृत्यु ने पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ा दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सरडीहा गांव निवासी रामस्नेह विश्वकर्मा की बेटी की शादी थी, जिसकी बरात बभनी थाना क्षेत्र के पोखरा चैनपुर गांव से आई थी। शादी समारोह में शामिल बराती डीजे पर बजते गानों की धुन पर मस्ती में झूम रहे थे। इसी दौरान गाने को लेकर बरातियों के बीच कहासुनी शुरू हो गई, जो धीरे-धीरे उग्र बहस में बदल गई। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि दोनों पक्षों के बीच हाथापाई और मारपीट शुरू हो गई।

विवाद के बीच गांव के ही मोहित यादव (17 वर्ष), मोतीलाल यादव (22 वर्ष) और अशर्फीलाल यादव (22 वर्ष) भी बरातियों के साथ उलझ गए। घटना ने विकराल रूप ले लिया जब आक्रोशित बरातियों ने लाठी-डंडों से तीनों युवकों पर हमला कर दिया। मारपीट के दौरान मोहित यादव के सिर पर डंडे से गंभीर प्रहार किया गया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया।

जान बचाने के प्रयास में मोहित और उसके साथी नीरज पास के एक कच्चे कुएं की ओर भागे। अफरा-तफरी में दोनों कुएं में गिर पड़े। हालांकि नीरज किसी तरह बाहर निकलने में सफल रहा, लेकिन मोहित गंभीर चोट लगने के कारण कुएं में ही बेहोश हो गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही दुद्धी कोतवाली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, घायल युवकों को तत्काल दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

इस हृदयविदारक घटना के बाद मोहित के घर में कोहराम मच गया है। परिवार के लोग और ग्रामीण गहरे शोक में हैं। ग्रामीणों के बीच भी घटना को लेकर भारी आक्रोश देखा जा रहा है। स्थिति की संवेदनशीलता को देखते हुए गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है, ताकि किसी भी प्रकार की और अप्रिय घटना को रोका जा सके।

कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। दोषियों के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने घटना से जुड़े सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए पूछताछ शुरू कर दी है और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतर्कता बरती जा रही है।

चंदौली: डीआरएम कार्यालय में भीषण आग, शॉर्ट सर्किट से फर्नीचर और महत्वपूर्ण फाइलें खाक

वाराणसी: रामनगर के नमन गुप्ता ने इंटरमीडिएट परीक्षा में वाराणसी में किया टॉप, ख्याति सिंह भी टॉप-10 में

वाराणसी: रामनगर में मेगा स्वावलंबन योजना का भव्य शुभारंभ, जनता में दिखी उत्साह की लहर

वाराणसी: रामनगर/बजरंग दल ने पाकिस्तान का फूंका पुतला, आतंकवाद के समूल नाश की उठाई मांग

वाराणसी: BHU में अर्चिता सिंह को पीएचडी में मिला दाखिला, सात दिन के धरने के बाद मिली सफलता