सीतापुर: पिछड़ा आयोग सदस्य सत्येन्द्र बारी ने प्रजापति समाज के जन चौपाल में लिया भाग, बुजुर्गों का किया सम्मान

सीतापुर में पिछड़ा आयोग के सदस्य सत्येन्द्र बारी ने प्रजापति समाज द्वारा आयोजित जन चौपाल में भाग लिया, जहाँ उन्होंने समाज के बुजुर्गों और युवाओं को सम्मानित किया और उनकी समस्याओं पर बात की।

Mon, 20 Jan 2025 20:10:16 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

सीतापुर: पिछड़ा आयोग के सदस्य सत्येन्द्र बारी ने सीतापुर में प्रजापति समाज द्वारा आयोजित जन चौपाल और सम्मान समारोह में बतौर अतिथि भाग लिया। यह कार्यक्रम अति पिछड़ा एकता समिति द्वारा आयोजित किया गया था।जिसमें समाज के विभिन्न वर्गों से जुड़े लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता अति पिछड़ा महाभियान के प्रदेश संयोजक सरोज प्रजापति ने की।
समारोह में समाज के बुजुर्गों एवं युवाओं को उनके उत्कृष्टयोगदान के लिए सम्मानित किया गया। सत्येन्द्र बारी ने सम्मान समारोह में प्रजापति और कश्यप समाज के बुजुर्गों और युवाओं को शॉल और प्रतीक चिह्न प्रदान कर उनका हौंसला बढ़ाया।

इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष हरगोविंद मौर्य, प्रजापति समाज के नेता रोहित राजवीर और हजारों की संख्या में समाज के लोग मौजूद थे। समाज के विभिन्न प्रतिनिधियों ने अपनी समस्याओं और उनके समाधान के लिए सत्येन्द्र बारी से बात की और उन्हें समाज के विकास के लिए अपने विचार भी प्रस्तुत किए।

सत्येन्द्र बारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के समग्र विकास के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है और प्रजापति समाज के योगदान को सम्मान देने का काम भी जारी रहेगा। उन्होंने समाज के युवाओं को आगे बढ़ने और समाज में सुधार लाने के लिए प्रेरित किया।

इस कार्यक्रम से सीतापुर के प्रजापति और मौर्य समाज के लोग उत्साहित दिखे और उन्होंने इस तरह के आयोजनों की आवश्यकता पर जोर दिया, ताकि समाज के भीतर आपसी एकता और विकास को बढ़ावा मिल सके।

वाराणसी: रामनगर में नगर विकास योजना रद्द, शिलापट्ट पर मंत्री का नाम न होने से हुआ विवाद

वाराणसी: प्रधानमंत्री मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना पड़ा भारी, दर्ज हुआ FIR, पुलिस कर रही है तलाश

वाराणसी: रामनगर/ भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुनी प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात, पहलगाम हमले पर जताई संवेदना

लखनऊ: जन प्रगति पार्टी की मांग, देश में जल्द लागू हो समान शिक्षा प्रणाली

वाराणसी: रामनगर/ जम्मू-कश्मीर आतंकी हमले के विरोध में कैंडल मार्च, अधिवक्ताओं ने दी श्रद्धांजलि