Mon, 14 Apr 2025 15:11:16 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान एक बार फिर गंभीर खतरे की जद में आ गए हैं। इस बार धमकी मुंबई ट्रैफिक पुलिस की वर्ली व्हाट्सएप हेल्पलाइन पर भेजी गई, जिसमें अज्ञात व्यक्ति ने न केवल सलमान को जान से मारने की बात कही, बल्कि उनके घर में घुसकर हमला करने और कार को बम से उड़ाने की धमकी भी दी।
वर्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और साइबर सेल, एंटी टेरर स्क्वॉड सहित सभी एजेंसियां जांच में जुटी हैं। गौरतलब है कि कुछ महीने पहले भी गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर बाइक सवार दो शूटरों ने पांच राउंड फायरिंग की थी, जिसमें एक गोली उनके घर की दीवार से टकराई थी। उस हमले की जिम्मेदारी एक फेसबुक पोस्ट के ज़रिए अनमोल बिश्नोई ने ली थी।
बाद में पुलिस ने दो आरोपियों को गुजरात के भुज से गिरफ्तार किया था, जिन्होंने बताया कि उन्होंने हमले से पहले तीन बार रेकी की थी। लेकिन अब नई धमकी ने फिर सवाल खड़े कर दिए हैं—अगर आरोपी पकड़े गए, तो अब कौन सलमान को टारगेट कर रहा है?
‘सिकंदर’ फिल्म के प्रमोशन के दौरान सलमान ने इस पर कहा था, “जितनी उम्र लिखी है, उतनी जिएंगे।” उन्होंने यह भी माना कि सुरक्षा कारणों से उनकी दिनचर्या और कामकाज पर असर पड़ा है।
सलमान को फिलहाल Z+ सुरक्षा मिली हुई है, लेकिन बार-बार मिल रही धमकियां ये सोचने पर मजबूर करती हैं कि क्या ये घटनाएं इत्तेफाक हैं या किसी गहरी साजिश का हिस्सा।
यूपी खबर इस मामले पर लगातार नजर बनाए हुए है। आगे की अपडेट्स के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए।