वाराणसी: तिवारी निवास में भव्य गृह प्रवेश एवं आयुष्मति ईशिका तिवारी का प्रथम जन्मोत्सव हर्षोल्लास से संपन्न

रामनगर के कोदोपुर में अधिवक्ता राम निवास तिवारी के निवास पर गृह प्रवेश एवं उनकी सुपौत्री आयुष्मति ईशिका तिवारी का प्रथम जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया, जिसमें परिवार और मित्र शामिल हुए।

Tue, 11 Feb 2025 00:45:22 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी: रामनगर के कोदोपुर में तिवारी परिवार के लिए यह विशेष अवसर हर्ष और उल्लास से परिपूर्ण रहा, जब राम निवास तिवारी जी (एडवोकेट) के निवास पर गृह प्रवेश एवं उनकी सुपौत्री आयुष्मति ईशिका तिवारी का प्रथम जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस शुभ अवसर पर परिवार, रिश्तेदारों और मित्रों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी भव्य बना दिया।

गृह प्रवेश के पावन अनुष्ठान के तहत विधिवत पूजन और हवन संपन्न हुआ। इसके उपरांत भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया, जिसमें भक्तिमय माहौल के बीच श्रद्धालुओं ने सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी। भजन-कीर्तन के साथ-साथ आयुष्मति ईशिका तिवारी का प्रथम जन्मोत्सव भी उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर केक काटा गया और उपस्थित जनसमूह ने बिटिया रानी को आशीर्वाद दिया।

कार्यक्रम में श्रीनिवास तिवारी,रमाशंकर तिवारी, सुनील तिवारी,अनिल तिवारी, सतीश तिवारी, नीरज, पंकज, सुजीत तिवारी, राहुल, प्रदीप, शनि,सौरभ तिवारी, शिवांश सहित समस्त तिवारी परिवार उपस्थित रहा। साथ ही, परिवार के करीबी मित्रों और रिश्तेदारों ने भी इस खुशी के मौके पर अपनी भागीदारी निभाई।

समारोह के अंत में सभी आगंतुकों के लिए प्रसाद एवं भव्य भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने प्रेमपूर्वक भोजन ग्रहण किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने आयोजन की सराहना की और ईशिका तिवारी के सुखद भविष्य की मंगलकामना की।

इस भव्य आयोजन ने न केवल परिवार के बीच अपार खुशियां भरीं, बल्कि समाज में भी सौहार्द और प्रेम का संदेश दिया।

चंदौली: डीआरएम कार्यालय में भीषण आग, शॉर्ट सर्किट से फर्नीचर और महत्वपूर्ण फाइलें खाक

वाराणसी: रामनगर के नमन गुप्ता ने इंटरमीडिएट परीक्षा में वाराणसी में किया टॉप, ख्याति सिंह भी टॉप-10 में

वाराणसी: रामनगर में मेगा स्वावलंबन योजना का भव्य शुभारंभ, जनता में दिखी उत्साह की लहर

वाराणसी: रामनगर/बजरंग दल ने पाकिस्तान का फूंका पुतला, आतंकवाद के समूल नाश की उठाई मांग

वाराणसी: BHU में अर्चिता सिंह को पीएचडी में मिला दाखिला, सात दिन के धरने के बाद मिली सफलता