वाराणसी: रामनगर/ चोरी का 24 घंटे में खुलासा,व्यापार मंडल ने पुलिस टीम का किया भव्य स्वागत व सम्मान

रामनगर के गोला मंडी में हुई चोरी का पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा कर चोर को गिरफ्तार किया,जिससे व्यापारियों में खुशी की लहर है और व्यापार मंडल ने पुलिस टीम का भव्य स्वागत किया।

Sun, 23 Mar 2025 21:43:01 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी: रामनगर के गोला मंडी क्षेत्र में हाल ही में हुई चोरी की घटना का पुलिस द्वारा 24 घंटे के भीतर खुलासा कर चोर की गिरफ्तारी और चोरी के सामान की बरामदगी के बाद स्थानीय व्यापारियों में खुशी और राहत की लहर दौड़ गई। इस सराहनीय कार्य के लिए व्यापार मंडल रामनगर ने प्रभारी निरीक्षक श्री राजु सिंह, चौकी प्रभारी श्री अमर बहादुर सिंह और क्राइम ब्रांच की टीम को धन्यवाद और आभार व्यक्त किया।

इसी क्रम में आज दिनांक 23 मार्च 2025 को प्रातः 11 बजे रामनगर थाना परिसर में प्रभारी निरीक्षक श्री राजु सिंह और उनकी टीम का भव्य स्वागत और सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष श्री राजेंद्र गुप्ता ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि, रामनगर पुलिस द्वारा जिस तत्परता और कुशलता के साथ चोरी की घटना का खुलासा किया गया, उसने न केवल व्यापारियों के बीच सुरक्षा की भावना को मज़बूती दी है, बल्कि आमजन में भी पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ाया है।

व्यापार मंडल के महामंत्री श्री गणेश केशरी और कोषाध्यक्ष श्री दुर्गा प्रसाद ने भी पुलिस टीम के कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि पुलिस की सक्रियता और संवेदनशीलता से व्यापारियों का मनोबल ऊँचा हुआ है।

सर्राफा व्यापार मंडल रामनगर के उपाध्यक्ष श्री यशपाल जी ने थाना प्रभारी और उनकी टीम को शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा, इस प्रकार के आयोजनों से पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ता है और समाज में सौहार्द का संदेश जाता है।

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व अध्यक्ष श्री रविन्द्र सिंह ने भी पुलिस टीम को सम्मानित करते हुए उनके योगदान की सराहना की।

इस अवसर पर साहू समाज के अध्यक्ष श्री भूपेंद्र गुप्ता, वैश्य समाज रामनगर के अध्यक्ष श्री रवि जायसवाल, श्री शमशेर खां, श्री सोनू पांडे, श्री मनोज केशरी, श्री राहुल जायसवाल, श्री राजेश केशरी, श्री अखिलेश गुप्ता, श्री पुल्लु गुप्ता, श्री विनोद शर्मा, श्री मुकेश गुप्ता समेत सैकड़ों व्यापारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन सरदार डिंपल सिंह ने प्रभावशाली ढंग से किया।

इस पूरे आयोजन से यह संदेश स्पष्ट रूप से गया कि पुलिस और व्यापारियों के बीच सहयोग और विश्वास से समाज में अपराध पर लगाम लगाई जा सकती है।

वाराणसी: कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने आपका विधायक आपके द्वार अभियान के तहत सुनीं नागरिकों की समस्याएँ,

वाराणसी: यूजीसी ने बीएचयू की पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया पर लगाई रोक, जांच के लिए गठित की समिति

वाराणसी: वेदशास्त्रों के मर्मज्ञ आचार्य गणेश्वर शास्त्री को राष्ट्रपति मुर्मू ने पद्म श्री से किया अलंकृत

वाराणसी: रामनगर/ दिव्यांगजनों के लिए आवासीय विद्यालय हेतु भूमि से अतिक्रमण हटाया, प्रशासन सख्त

वाराणसी: रामनगर में नगर विकास योजना रद्द, शिलापट्ट पर मंत्री का नाम न होने से हुआ विवाद