वाराणसी: रामनगर-व्यापार में धोखाधड़ी पार्टनर ने 45 लाख हड़पे, मामला दर्ज

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये नीचे क्‍लि‍क करें और यूपी खबर के व्हाट्सएप्प ग्रुप को जॉइन करें।

Tue, 14 Jan 2025 12:32:20 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी: रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने अपने पार्टनर पर 45 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। यह रकम बिल्डिंग मैटेरियल के कारोबार में निवेश की गई थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित विजय भूषण रामपुर,कटेसर निवासी ने बताया कि उसने अपने पार्टनर अजय जायसवाल निवासी भगवान पुर के साथ मिलकर बिल्डिंग मैटेरियल का कारोबार शुरू किया था और इस उम्मीद में भारी निवेश किया था कि उसे मुनाफा मिलेगा। लेकिन पार्टनर ने विश्वासघात करते हुए पैसे अपने फायदे के लिए इस्तेमाल किए।

आश्चर्य की बात यह है कि आरोपी ने अपने ही गांव में अब एक मठ बनवाकर मठाधीश भी बन चुका है और अपनी पहचान एक मठाधीश की बना ली।

वहीं पीड़ित ने स्थानीय प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। उनका कहना है कि मेहनत की कमाई को वापस पाने के लिए वह हरसंभव कदम उठाएंगे।

रामनगर थानाध्यक्ष राजू सिंह ने बताया है कि मामले में शिकायत दर्ज कर ली गई है,और लेन देन से संबंधित सारे दस्तावेजो की जांच शुरू कर दी गई है।

चंदौली: डीआरएम कार्यालय में भीषण आग, शॉर्ट सर्किट से फर्नीचर और महत्वपूर्ण फाइलें खाक

वाराणसी: रामनगर के नमन गुप्ता ने इंटरमीडिएट परीक्षा में वाराणसी में किया टॉप, ख्याति सिंह भी टॉप-10 में

वाराणसी: रामनगर में मेगा स्वावलंबन योजना का भव्य शुभारंभ, जनता में दिखी उत्साह की लहर

वाराणसी: रामनगर/बजरंग दल ने पाकिस्तान का फूंका पुतला, आतंकवाद के समूल नाश की उठाई मांग

वाराणसी: BHU में अर्चिता सिंह को पीएचडी में मिला दाखिला, सात दिन के धरने के बाद मिली सफलता