Fri, 25 Apr 2025 14:36:51 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
वाराणसी: उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा के नतीजों के बाद एक बार फिर बनारस का नाम गौरव के शिखर पर पहुंचा है। इस बार इंटरमीडिएट परीक्षा में रामनगर के नमन गुप्ता ने जिले में टॉप करते हुए पहला स्थान हासिल किया है। नमन, श्रीमती प्यारी देवी इंटर कॉलेज रामनगर के छात्र हैं और उन्होंने कुल 92.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले भर में टॉप किया। उनकी इस कामयाबी ने न केवल विद्यालय का, बल्कि पूरे रामनगर का नाम रोशन कर दिया है।
नमन की सफलता इसलिए भी खास मानी जा रही है क्योंकि इस बार इंटरमीडिएट के टॉप-10 सूची में वाराणसी जिले से 21 छात्र-छात्राओं ने जगह बनाई है, जिनमें 15 छात्राएं शामिल हैं। इतनी बड़ी संख्या में जिले से छात्रों का टॉप-10 में आना जिले की शैक्षणिक प्रगति और विद्यार्थियों की मेहनत का प्रतीक है। लेकिन नमन गुप्ता ने इस कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच अव्वल आकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है।
वहीं हाईस्कूल यानी कक्षा 10वीं में भी वाराणसी ने शानदार प्रदर्शन किया है। विकास इंटर कॉलेज की छात्रा ख्याति सिंह ने प्रदेश की टॉप-10 सूची में आठवां स्थान प्राप्त किया है। ख्याति को 600 में से 580 अंक यानी 96.67 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं। यह प्रदर्शन न सिर्फ उनके स्कूल बल्कि जिले के लिए भी गर्व की बात है। ख्याति वाराणसी के खुशहाल नगर की रहने वाली हैं। उनके पिता संजय कुमार सिंह एक निजी फर्म में अकाउंटेंट हैं जबकि मां कंचन सिंह गृहिणी हैं। परिवार की इकलौती बेटी होने के नाते ख्याति की इस सफलता से पूरे परिवार में जश्न का माहौल है।
ख्याति ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया है। उनका कहना है कि परीक्षा के दौरान पिता द्वारा दिया गया हौसला और मानसिक समर्थन उनके लिए बहुत मददगार रहा।
बोर्ड परीक्षा परिणाम आने के बाद वाराणसी के प्रमुख स्कूलों में जश्न का माहौल देखने को मिला। जिले की टॉप-10 सूची में कुल 14 परीक्षार्थियों ने जगह बनाई है, जिनमें से 9 छात्राएं हैं। इस आंकड़े से स्पष्ट होता है कि लड़कियां शिक्षा के क्षेत्र में लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं।
इसी क्रम में अन्य जिलों से भी शानदार खबरें सामने आई हैं। चंदौली जिले के अमन, जो तुलसी स्मारक सेवा इंटर कॉलेज, नोनार तुलसी आश्रम, चनऊ के छात्र हैं, उन्होंने 10वीं में 600 में से 579 अंक प्राप्त किए हैं, जिससे उन्होंने प्रदेश की टॉप-10 सूची में अपनी जगह बनाई। अमन को 96.50 प्रतिशत अंक मिले हैं।
भदोही जिले के विवेकानंद गोपीगंज कॉलेज के छात्र दीपक यादव ने भी 10वीं में 580 अंक प्राप्त कर 96.67 प्रतिशत के साथ प्रदेश की टॉप-10 सूची में अपना नाम दर्ज करवाया।
गाजीपुर जिले से अनीता यादव ने 10वीं में 579 अंक प्राप्त कर 96.50 प्रतिशत हासिल किए और प्रदेश के टॉपर्स की सूची में शामिल हुईं। वह शहीद चंद्रशेखर आजाद इंटर कॉलेज की छात्रा हैं।
इस बार परीक्षा का एक और खास पहलू रहा कि वाराणसी की सेंट्रल और जिला जेल में बंद 13 बंदियों ने भी परीक्षा पास की। इनमें से तीन हाईस्कूल और 10 इंटरमीडिएट के कैदी शामिल हैं, जो यह दिखाता है कि शिक्षा की कोई सीमा नहीं होती।
उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा परिणाम आने के बाद पूरे प्रदेश में हर्ष का माहौल है। जिन छात्रों ने रिजल्ट देख लिया है, उनके चेहरे पर सफलता की चमक साफ नजर आ रही है। परिवार, स्कूल और शिक्षक सभी इस उपलब्धि का जश्न मना रहे हैं। लेकिन इस सफलता की सूची में सबसे खास नाम रामनगर के नमन गुप्ता का है, जिन्होंने इंटर में टॉप कर अपने जिले के साथ-साथ प्रदेश में भी पहचान बनाई है।