पटना: मसौढ़ी में बालू लदे ट्रक ने ऑटो को टक्कर मारी, 7 मजदूरों की दर्दनाक मौत, मौके पर मची चीख-पुकार

पटना के मसौढ़ी इलाके में रविवार देर रात बालू से लदे ट्रक ने ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी, जिससे ऑटो में सवार 7 मजदूरों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Mon, 24 Feb 2025 10:05:10 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

बिहार: पटना के मसौढ़ी इलाके में रविवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई। घटना तब हुई जब एक बालू लदा ट्रक ऑटो रिक्शा से जोरदार टक्कर में भिड़ गया। टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों वाहन पास में बने पानी भरे गड्ढे में जा गिरे। इस दुर्घटना में ऑटो रिक्शा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना मसौढ़ी-नौबतपुर मार्ग पर धनीचक मोड़ के पास हुई। स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रक और ऑटो के बीच हुई टक्कर के बाद दोनों वाहन पानी भरे गड्ढे में गिर गए। ट्रक ऑटो के ऊपर जा चढ़ा, जिससे ऑटो में सवार लोगों के बचने की कोई गुंजाइश नहीं बची। मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर जेसीबी की मदद से शवों को बाहर निकाला।

मसौढ़ी के एसडीओ नव वैभव ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंच गई। उन्होंने कहा, देर रात हादसा हुआ है। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से राहत कार्य चलाया गया। गाड़ी के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला गया।

प्रारंभिक जांच के अनुसार, ऑटो रिक्शा में सवार सभी लोग मजदूरी करके वापस लौट रहे थे। हादसे के बाद मौके पर मचे हाहाकार का मंजर देखने लायक था। स्थानीय निवासियों ने बताया कि इस सड़क पर पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और ट्रक चालक को गिरफ्तार करने का प्रयास जारी है। मृतकों के परिजनों को मुआवजे और सहायता का आश्वासन दिया गया है। इस घटना ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और वाहन चालकों की लापरवाही पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

वाराणसी: रामनगर में नगर विकास योजना रद्द, शिलापट्ट पर मंत्री का नाम न होने से हुआ विवाद

वाराणसी: प्रधानमंत्री मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना पड़ा भारी, दर्ज हुआ FIR, पुलिस कर रही है तलाश

वाराणसी: रामनगर/ भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुनी प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात, पहलगाम हमले पर जताई संवेदना

लखनऊ: जन प्रगति पार्टी की मांग, देश में जल्द लागू हो समान शिक्षा प्रणाली

वाराणसी: रामनगर/ जम्मू-कश्मीर आतंकी हमले के विरोध में कैंडल मार्च, अधिवक्ताओं ने दी श्रद्धांजलि