मुजफ्फरनगर: पत्नी ने कॉफी में जहर मिलाकर पति को मारने की कोशिश, पत्नी गिरफ़्तार

मुजफ्फरनगर के खतौली में एक नवविवाहिता पत्नी ने प्रेम-प्रसंग के शक में पति की कॉफी में जहर मिलाकर उसे मारने की कोशिश की, हालत गंभीर होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Fri, 28 Mar 2025 09:19:19 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

मुजफ्फरनगर: शादी के बंधन में बंधने वाले दो लोगों के बीच अगर विश्वास ही न रहे, तो यह रिश्ता नर्क से कम नहीं होता। ऐसी ही एक दर्दनाक घटना ने मुजफ्फरनगर के खतौली थाना क्षेत्र के भगेला गांव को हिलाकर रख दिया है, जहां एक नवविवाहिता पत्नी ने अपने ही पति की कॉफी में जहर मिलाकर उसे मौत के घाट उतारने की कोशिश की।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दो साल पहले अनुज शर्मा और पिंकी (उर्फ सना) का विवाह हुआ था। शुरुआत में सब कुछ सामान्य था, लेकिन धीरे-धीरे पिंकी के मोबाइल पर किसी अन्य व्यक्ति से बातचीत को लेकर अनुज के मन में शक पैदा हो गया। इसी शक ने दोनों के बीच तनाव को इतना बढ़ा दिया कि घर-घर की लड़ाई अब थाने तक पहुंच गई।

घटना का खौफनाक मोड़...
25 मार्च की वह काली रात अनुज के लिए जीवनभर का सबसे बड़ा दर्द बनकर आई। पिंकी ने उसकी कॉफी में जहर मिला दिया। जैसे ही अनुज ने वह कॉफी पी, उसकी हालत बिगड़ने लगी। परिजनों ने उसे तुरंत खतौली के अस्पताल ले जाया, लेकिन हालत गंभीर देखकर डॉक्टरों ने उसे मेरठ के एक बड़े अस्पताल में रेफर कर दिया। वहां उसकी जान बचाने के लिए डॉक्टर जद्दोजहद कर रहे हैं।

परिवार का आरोप बहू ने हमारे बेटे को मारने की साजिश रची...
अनुज के परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि पिंकी को किसी और से संबंध थे और इसी वजह से उसने अनुज को जहर देकर मारने की कोशिश की। परिवार के अनुसार, पिंकी पहले भी कई बार अनुज से झगड़ा कर चुकी थी और उसके व्यवहार में संदेहास्पद बदलाव देखे गए थे।

पुलिस ने दर्ज किया मामला...
खतौली पुलिस ने पिंकी के खिलाफ आईपीसी की संगीन धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसएचओ ने बताया कि पीड़ित के बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पिंकी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

समाज के लिए एक सवाल...
यह घटना न सिर्फ एक परिवार के टूटने की कहानी है, बल्कि आज के दौर में रिश्तों में बढ़ रही बेरुखी और विश्वासघात की ओर भी इशारा करती है। क्या हम इंसानियत और प्यार के रिश्तों को इतनी आसानी से तोड़ने लगे हैं। क्या शादी जैसा पवित्र बंधन अब सिर्फ एक औपचारिकता बनकर रह गया है।

अनुज की जिंदगी की जंग अभी जारी है, लेकिन यह घटना समाज के सामने एक बड़ा सवाल छोड़ गई है – क्या हम वाकई कलयुग की उस भयावहता की ओर बढ़ रहे हैं, जहां प्यार के नाम पर सिर्फ धोखा और जहर बचा है।

बलिया: तेज रफ्तार डीसीएम ने मचाया कोहराम,कई लोगों को रौदा, दो की मौत

चिलचिलाती धूप में राहत की घूंट: रामनगर में कांग्रेस जनों ने हजारों राहगीरों को पिलाया शरबत

वाराणसी: ओपी सिंह को मिली नई जिम्मेदारी, बने राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के वाराणसी मंडल वरिष्ठ उपाध्यक्ष

वाराणसी: गंगा आरती के दौरान दर्दनाक हादसा, पति गंगा में डूबा, देखती रही पत्नी

वाराणसी: मिर्जामुराद में तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी टक्कर, तीन युवकों की मौत, एक घायल