मुरादाबाद: पीएसी सिपाही ने गोली मारकर की आत्महत्या, जांच जारी

मुरादाबाद में एक दुखद घटना में, पीएसी के 25 वर्षीय सिपाही शुभम ने आईजी पीएसी आवास पर संतरी ड्यूटी के दौरान अपनी इंसास राइफल से खुद को गोली मार ली, पुलिस जांच कर रही है।

Tue, 04 Mar 2025 11:03:12 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

मुरादाबाद: यूपी पीएसी में तैनात एक सिपाही ने सोमवार शाम अपनी ही इंसास राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना आईजी पीएसी के आवास पर हुई, जहां सिपाही शुभम (25 वर्ष) संतरी की ड्यूटी पर तैनात था। राइफल में टीआरपी सिस्टम लगा होने के कारण एक साथ तीन गोलियां निकलीं, जिससे उसके सिर के चिथड़े उड़ गए। घटना के बाद उसका शव संतरी रूम में मिला।

घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइंस थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद एसपी क्राइम सुभाष चंद्र गंगवार, सीओ सिविल लाइंस कुलदीप कुमार गुप्ता और पीएसी के उप सेनानायक अनूप सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर जांच की, जिसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।

शुभम बिजनौर जिले के कीरतपुर थाना क्षेत्र के गांव सैदपुर का निवासी था। वह पुत्र हरपाल सिंह के नाम से जाना जाता था और साल 2019 में यूपी पीएसी में सिपाही के पद पर भर्ती हुआ था। उसकी तैनाती 23वीं वाहिनी पीएसी में थी। हाल ही में उसे सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के पीएसी तिराहे पर स्थित पश्चिमी जोन पीएसी के आईजी आवास पर ड्यूटी दी गई थी। चूंकि आईजी का चार्ज लखनऊ में तैनात आईपीएस अधिकारी के पास है, इसलिए आवास खाली रहता है और केवल संतरी रूम में सिपाही ड्यूटी देते हैं।

सोमवार शाम करीब 5:30 बजे शुभम आईजी आवास के गेट के पास बने संतरी रूम में मौजूद था। अचानक गोली चलने की आवाज सुनाई दी। आवाज सुनकर अन्य सिपाही मौके पर पहुंचे तो शुभम का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ था। उसके सिर के चिथड़े उड़ गए थे और दीवारों पर मांस के लोथड़े और खून के निशान थे।

एसपी क्राइम सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि पीएसी तिराहे पर अधिकारी आवास में ड्यूटी दे रहे सिपाही की उसी के इंसास राइफल से गोली लगने से मौत हुई है। मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस इसे हादसे के एंगल से भी देख रही है।

शुभम के साथियों ने बताया कि वह जॉली नेचर का था और हमेशा हंसी-मजाक करता रहता था। उसके आत्महत्या करने की बात सुनकर सभी हैरान हैं। उन्होंने कहा कि शुभम ने ऐसा कदम क्यों उठाया, यह समझ से परे है।

शुभम की मौत की खबर सुनते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया। परिवार वालों को उसकी मौत पर संदेह है और वे स्पष्ट जवाब चाहते हैं। पुलिस ने परिवार को सूचना दे दी है और मामले की जांच जारी है।

फॉरेंसिक टीम ने मौके पर सबूत जुटाए हैं और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस शुभम की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए उसके साथियों और परिवार से पूछताछ कर रही है।

वाराणसी: आईपीएल सट्टा गिरोह का भंडाफोड़, सात गिरफ्तार, मास्टरमाइंड हर्षित चंदानी फरार

कानपुर: इंटरमीडिएट में कम अंक आने पर छात्रा ने की आत्महत्या, परिजनों में शोक की लहर

काशी: अक्षय तृतीया पर 125 कन्याओं का भव्य सामूहिक विवाह, मोहन भागवत की उपस्थिति में ऐतिहासिक पहल

वाराणसी: कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने आपका विधायक आपके द्वार अभियान के तहत सुनीं नागरिकों की समस्याएँ,

वाराणसी: यूजीसी ने बीएचयू की पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया पर लगाई रोक, जांच के लिए गठित की समिति