वाराणसी: कैंट विधायक ने जनसुनवाई में सुनीं नागरिकों की समस्याएं, अधिकारियों को दिए त्वरित समाधान के निर्देश

वाराणसी कैन्ट विधानसभा क्षेत्र के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने जनसुनवाई में नागरिकों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए, जिससे लोगों को राहत मिली।

Wed, 23 Apr 2025 21:07:24 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी: कैन्ट विधानसभा क्षेत्र के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने अपने नियमित जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय जनसंपर्क कार्यालय, गुरुधाम में आयोजित जनसुनवाई के दौरान बड़ी संख्या में आए नागरिकों की समस्याएं गंभीरतापूर्वक सुनीं और संबंधित अधिकारियों को त्वरित तथा न्यायोचित समाधान सुनिश्चित करने के स्पष्ट निर्देश दिए। जनसुनवाई का आयोजन प्रातः 11 बजे से लेकर अपराह्न 3:30 बजे तक निर्बाध रूप से चला, जिसमें स्थानीय लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी विविध समस्याओं एवं शिकायतों को सीधे विधायक के समक्ष रखा।

इस जनसुनवाई में विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों ने अपनी व्यक्तिगत, सामाजिक और प्रशासनिक समस्याएं रखते हुए समाधान की अपेक्षा व्यक्त की। सरायगोवर्धन, चेतगंज के निवासी गोपाल पेशवानी ने अपने मकान के किरायेदार से उत्पन्न विवाद के समाधान की मांग करते हुए बताया कि उनके अधिकारों का उल्लंघन हो रहा है। इस पर विधायक श्रीवास्तव ने तत्काल ADM (सिटी) को मामले की निष्पक्ष जांच कर शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। इसी क्रम में सरैया, कटेहर से आए जितेंद्र पटेल ने चकबंदी के दौरान उनके घर के निकास मार्ग के किसी अन्य व्यक्ति के नाम दर्ज हो जाने की गंभीर शिकायत की, जिसे सुनने के बाद विधायक ने SDM (सदर) को पूरी स्थिति की गहराई से जांच कर नियमानुसार उचित कार्रवाई करने का निर्देश प्रदान किया।

वहीं कश्मीरीगंज क्षेत्र के निवासियों ने सीवर ओवरफ्लो और दूषित पेयजल आपूर्ति से उत्पन्न स्वास्थ्य समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराया। इस महत्वपूर्ण जनस्वास्थ्य से जुड़े मुद्दे पर विधायक श्रीवास्तव ने जलकल विभाग के महाप्रबंधक (GM) को अविलंब स्थायी समाधान सुनिश्चित करने और क्षेत्र में स्वच्छ व सुरक्षित पेयजल आपूर्ति बहाल करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त तपोवन, रामनगर निवासी अनिल वाल्मीकि ने अपनी दर्ज प्राथमिकी (FIR) में अपेक्षित कार्रवाई न होने की शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई, जिस पर विधायक ने पुलिस उपायुक्त (DCP), काशी जोन को निष्पक्ष और निष्पादनशील जांच कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि पीड़ित को न्याय मिल सके।

इस जनसुनवाई के दौरान विधायक सौरभ श्रीवास्तव के साथ उनके प्रमुख सहयोगी कुशाग्र, ऋतिक और वैभव भी उपस्थित रहे, जिन्होंने नागरिकों की समस्याओं को व्यवस्थित ढंग से संकलित कर संबंधित विभागों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विधायक ने जनसुनवाई के अंत में नागरिकों को आश्वस्त करते हुए कहा कि हर समस्या का त्वरित समाधान उनका प्राथमिक लक्ष्य है और जनसेवा के इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही अथवा विलंब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "जनभागीदारी से जनकल्याण" के संकल्प को आत्मसात करते हुए वाराणसी को एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाने की दिशा में उनका सतत प्रयास जारी रहेगा।

बलिया: तेज रफ्तार डीसीएम ने मचाया कोहराम,कई लोगों को रौदा, दो की मौत

चिलचिलाती धूप में राहत की घूंट: रामनगर में कांग्रेस जनों ने हजारों राहगीरों को पिलाया शरबत

वाराणसी: ओपी सिंह को मिली नई जिम्मेदारी, बने राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के वाराणसी मंडल वरिष्ठ उपाध्यक्ष

वाराणसी: गंगा आरती के दौरान दर्दनाक हादसा, पति गंगा में डूबा, देखती रही पत्नी

वाराणसी: मिर्जामुराद में तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी टक्कर, तीन युवकों की मौत, एक घायल