मथुरा: पेट दर्द से परेशान युवक ने इंटरनेट से सीखा ऑपरेशन, खुद ही पेट में लगाया चीरा, हालत गंभीर

मथुरा के सुनरख गांव में पेट दर्द से परेशान एक युवक ने इंटरनेट से जानकारी जुटाकर खुद ही अपने पेट का ऑपरेशन करने की कोशिश की, जिसके बाद गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Thu, 20 Mar 2025 12:44:04 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

मथुरा: वृंदावन क्षेत्र के सुनरख गांव में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पेट दर्द से लंबे समय से परेशान एक युवक ने खुद ही अपने पेट का ऑपरेशन करने की कोशिश की। इंटरनेट से जानकारी जुटाकर युवक ने न सिर्फ पेट में चीरा लगाया, बल्कि खुद ही टांके भी लगाने लगा। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे आगरा एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। फिलहाल उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।

ऑपरेशन के लिए जुटाया इंटरनेट से ज्ञान और बाजार से सामान
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुनरख निवासी 32 वर्षीय राजाबाबू पुत्र कन्हैया पिछले कुछ वर्षों से पेट दर्द से परेशान था। पहले उसका अपेंडिक्स का ऑपरेशन भी हो चुका है, लेकिन ऑपरेशन के बाद भी पेट दर्द की समस्या बनी रही। हाल ही में अल्ट्रासाउंड कराने के बाद भी कोई विशेष समस्या सामने नहीं आई थी। पेट दर्द से राहत न मिलती देख राजाबाबू ने इंटरनेट का सहारा लिया और खुद से ऑपरेशन करने की ठान ली।

राजाबाबू ने इंटरनेट पर पेट का ऑपरेशन करने का तरीका देखा और मथुरा के बाजार से सर्जिकल ब्लेड, स्टिचिंग के धागे, सुई और सुन्न करने वाला इंजेक्शन (एनेस्थीसिया) खरीदा। बुधवार को दोपहर वह अपने घर के एक कमरे में बंद हो गया। सबसे पहले खुद को सुन्न करने वाला इंजेक्शन लगाया, फिर पेट के निचले हिस्से में दाहिनी ओर लगभग सात इंच लंबा चीरा लगा लिया।

चीरा लगाने के बाद हालत बिगड़ी, खून बहता देख लगाए टांके
ऑपरेशन के दौरान सर्जिकल ब्लेड गहराई में चला गया, जिससे राजाबाबू को असहनीय दर्द होने लगा और पेट से खून बहने लगा। उसने घबराकर खुद ही करीब 10 से 12 टांके लगाए, लेकिन खून बहना बंद ही नहीं हुआ। जब स्थिति हाथ से बाहर हो गई तो वह दूसरे कमरे में मौजूद परिजनों के पास पहुंचा। बेटे की हालत देख परिजनों के होश उड़ गए और वे तुरंत उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।

डॉक्टर भी रह गए हैरान, आगरा रेफर
वृंदावन संयुक्त जिला चिकित्सालय के आपातकालीन विभाग प्रभारी डॉ. शशिरंजन ने बताया कि जब युवक को लाया गया तो उसके पेट के दाहिनी ओर सात बाई एक सेंटीमीटर का चीरा था। उसने गलत तरीके से 10-12 टांके लगाए थे। डॉक्टरों ने तुरंत प्राथमिक उपचार कर खून बहना रोका, लेकिन युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे तत्काल आगरा एसएन मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया।

भतीजे ने बताई पुरानी बीमारी की वजह
राजाबाबू के भतीजे राहुल ने बताया कि कुछ साल पहले उसके चाचा का अपेंडिक्स का ऑपरेशन हुआ था। तब से पेट दर्द की शिकायत बनी हुई थी। कई डॉक्टरों को दिखाने और जांच कराने के बाद भी जब राहत नहीं मिली तो उन्होंने खुद ऑपरेशन करने का फैसला कर लिया। फिलहाल परिजन युवक की स्थिति को लेकर चिंतित हैं।

स्थानीय लोगों में चर्चा का विषय
यह पूरा मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग हैरान हैं कि पेट दर्द की वजह से कोई खुद से ऐसा कदम कैसे उठा सकता है। चिकित्सकों ने भी सलाह दी है कि ऐसे मामलों में बिना विशेषज्ञ सलाह के कोई भी मेडिकल प्रक्रिया खुद न अपनाएं, क्योंकि यह जानलेवा साबित हो सकती है।

काशी: अक्षय तृतीया पर 125 कन्याओं का भव्य सामूहिक विवाह, मोहन भागवत की उपस्थिति में ऐतिहासिक पहल

वाराणसी: कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने आपका विधायक आपके द्वार अभियान के तहत सुनीं नागरिकों की समस्याएँ,

वाराणसी: यूजीसी ने बीएचयू की पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया पर लगाई रोक, जांच के लिए गठित की समिति

वाराणसी: वेदशास्त्रों के मर्मज्ञ आचार्य गणेश्वर शास्त्री को राष्ट्रपति मुर्मू ने पद्म श्री से किया अलंकृत

वाराणसी: रामनगर/ दिव्यांगजनों के लिए आवासीय विद्यालय हेतु भूमि से अतिक्रमण हटाया, प्रशासन सख्त