Lucknow News : किसान पथ सड़क हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत, पांच घायल

लखनऊ के किसान पथ पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की जान चली गई और पांच गंभीर रूप से घायल हो गए। किसान पथ पर हुई इस दुर्घटना में चार गाड़ियां आपस में टकरा गईं, जिसमें इनोवा और ओमनी गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।

Thu, 23 Jan 2025 23:14:53 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

लखनऊ : किसान पथ पर रात करीब 10 बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए। यह हादसा अनवरगंज के पास तब हुआ जब चार गाड़ियां आपस में टकरा गईं। टक्कर में इनोवा और ओमनी गाड़ियों को ट्रकों ने बुरी तरह कुचल दिया। पुलिस के अनुसार, इनोवा में सवार एक व्यक्ति और ओमनी में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में इनोवा और ओमनी गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। गाड़ियों में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए पुलिस और राहगीरों ने गाड़ियों के दरवाजे काटे।


मृतकों और घायलों की पहचान


पुलिस ने बताया कि इनोवा में सवार सज्जाद खान (32) की मौत हो गई। घायल व्यक्तियों में इंतजार, शाहरुख, राजा, तस्लीम, शकील और अकबर अली शामिल हैं। ओमनी में सवार तीन व्यक्तियों - चिनहट खंदक गांव निवासी किरन यादव (40), हिमांशु (27), और कुंदन यादव (40) की भी मौत हो गई।


राहत कार्य और अस्पताल


हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया। पांच घायलों का इलाज जारी है।


Kisan Path हादसे का कारण


पुलिस के मुताबिक, किसान पथ पर इनोवा सबसे आगे चल रही थी। ड्राइवर ने गाड़ी की स्पीड कम की, तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने इनोवा को टक्कर मार दी। टक्कर से इनोवा डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई। पीछे आ रही ओमनी गाड़ी ट्रक से टकरा गई, और फिर पीछे से आए दूसरे ट्रक ने ओमनी को टक्कर मार दी, जिससे वह बुरी तरह पिचक गई।


पुलिस द्वारा जांच जारी


पुलिस ने बताया कि ट्रक चालकों की लापरवाही और तेज रफ्तार हादसे का कारण हो सकते हैं। इस मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने वाहनों को जब्त कर लिया है और ट्रक चालकों का पता लगाया जा रहा है।
इस हादसे ने फिर से तेज रफ्तार और सड़क पर सुरक्षा नियमों के पालन की जरूरत पर सवाल खड़े किए हैं।

वाराणसी: रामनगर में नगर विकास योजना रद्द, शिलापट्ट पर मंत्री का नाम न होने से हुआ विवाद

वाराणसी: प्रधानमंत्री मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना पड़ा भारी, दर्ज हुआ FIR, पुलिस कर रही है तलाश

वाराणसी: रामनगर/ भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुनी प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात, पहलगाम हमले पर जताई संवेदना

लखनऊ: जन प्रगति पार्टी की मांग, देश में जल्द लागू हो समान शिक्षा प्रणाली

वाराणसी: रामनगर/ जम्मू-कश्मीर आतंकी हमले के विरोध में कैंडल मार्च, अधिवक्ताओं ने दी श्रद्धांजलि