कानपुर: युवक की गोली मारकर हत्या, 12 थानों की फोर्स और PAC तैनात

कानपुर के सजेती में रवि यादव नामक एक युवक ने रंगदारी न देने पर मधुराम त्रिपाठी की दादी पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद मधुराम ने रवि से तमंचा छीनकर उसे गोली मार दी और शव को घर में कैद कर लिया।

Wed, 19 Feb 2025 21:30:40 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

कानपुर: सजेती थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने हमलावर की बंदूक से उसी की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने शव को घसीटते हुए अपने घर के अंदर ले जाकर खुद को घर में कैद कर लिया। घटना के बाद से करीब 3 घंटे से पुलिस फोर्स और PAC युवक के घर के बाहर तैनात है।

आरोपी मधुराम ने बताया कि घटना की शुरुआत तब हुई जब गांव के ही रवि यादव ने मधुराम त्रिपाठी से 50 हजार रुपए की रंगदारी मांगी। पैसे नहीं देने पर रवि ने मधुराम को जान से मारने की धमकी दी। आज दोपहर जब मधुराम अपने परिवार के साथ घर की छत पर लेटा हुआ था, तभी रवि यादव घर आया और मधुराम की दादी पर फायरिंग कर दी। दादी की जांघ पर छर्रे लगे हैं। इसके बाद मधुराम ने रवि का पीछा किया। रवि अपने दो साथियों के साथ तमंचा लहराते हुए भाग रहा था, लेकिन तभी उसका तमंचा गिर गया। मधुराम ने तमंचा उठाकर रवि पर फायरिंग कर दी, जिससे रवि की मौके पर ही मौत हो गई। रवि के दोनों साथी मौके से फरार हो गए। मधुराम ने रवि के शव को घसीटते हुए अपने घर के अंदर ले जाकर खुद को घर में कैद कर लिया।

मधुराम ने हत्या के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उसने पूरा घटनाक्रम बताया। उसने कहा कि रवि के पिता गया प्रसाद और उसकी जाति के लोग उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। मधुराम ने दावा किया कि उसने आत्मरक्षा में रवि को मारा है।

घटना की सूचना मिलते ही कानपुर के एडीसीपी साउथ महेश कुमार और डीसीपी क्राइम आशीष श्रीवास्तव 12 थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। गांव में तनाव का माहौल देखते हुए PAC को भी बुलाया गया। करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने शव को घर से निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। हालांकि, आरोपी मधुराम अभी भी घर में कैद है।

घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। मृतक के परिजन और ग्रामीण घर के बाहर हंगामा कर रहे हैं। पुलिस ने ग्रामीणों को शांत रहने की अपील की है और आश्वासन दिया है कि आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

फोरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई है और जांच में जुट गई है। सड़क पर शव को घसीटने के निशान और हमलावर की बाइक भी मौके पर मिली है।

यह घटना कानपुर के दौलतपुर गांव में तनाव और अशांति का कारण बन गई है। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी संख्या में फोर्स तैनात कर दी है। आरोपी मधुराम के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और मामले की गहन जांच की जा रही है।

बलिया: तेज रफ्तार डीसीएम ने मचाया कोहराम,कई लोगों को रौदा, दो की मौत

चिलचिलाती धूप में राहत की घूंट: रामनगर में कांग्रेस जनों ने हजारों राहगीरों को पिलाया शरबत

वाराणसी: ओपी सिंह को मिली नई जिम्मेदारी, बने राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के वाराणसी मंडल वरिष्ठ उपाध्यक्ष

वाराणसी: गंगा आरती के दौरान दर्दनाक हादसा, पति गंगा में डूबा, देखती रही पत्नी

वाराणसी: मिर्जामुराद में तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी टक्कर, तीन युवकों की मौत, एक घायल