कानपुर: मां ने एक साल के बेटे की हत्या कर खुदकुशी की, घरेलू कलह बनी वजह

कानपुर के कल्याणपुर में एक महिला ने घरेलू कलह के चलते अपने एक साल के बेटे की हत्या करने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Tue, 18 Feb 2025 00:34:14 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

कानपुर: कल्याणपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने अपनी एक साल के बेटे की हत्या करने के बाद खुदकुशी कर ली। घटना के बाद परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। प्राथमिक जांच में घरेलू कलह को इसकी वजह बताया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक महिला स्नेहा (26) उर्सला अस्पताल कैंपस में एक निजी पैथोलॉजी में काम करने वाले सुमित की पत्नी थीं। सुमित अपनी पत्नी, बेटी और दादी रानी के साथ रहते थे। दादी रानी उर्सला अस्पताल में सफाई कर्मचारी हैं, जबकि सुमित के बड़े भाई रंजीत अस्पताल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं।

दादी रानी ने बताया कि रोज की तरह वह और सुमित काम पर गए थे। शाम को जब वे घर लौटे, तो उन्होंने बेटे सम्राट का शव बेड पर पड़ा हुआ पाया, जबकि स्नेहा का शव फांसी के फंदे से लटक रहा था। इसके बाद पड़ोसियों की मदद से दोनों के शवों को उर्सला अस्पताल की इमरजेंसी में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलते ही कोतवाली थाने की पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। प्राथमिक जांच में पता चला कि स्नेहा और सुमित के बीच अक्सर घरेलू कलह होती थी। मोहल्ले के लोगों और स्नेहा के पिता श्याम ने भी इस बात की पुष्टि की है।

थाना प्रभारी ने बताया कि प्राथमिक जांच के आधार पर ऐसा लग रहा है कि स्नेहा ने अपनी 15 महीने की बेटी सम्राट का गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर खुद फांसी लगा ली। हालांकि, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

जांच के बाद दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मामले की सही वजह सामने आ सकेगी। स्नेहा के मायके वालों की तहरीर के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।
पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और परिवार के बयानों के आधार पर की जाएगी।

कानपुर: इंटरमीडिएट में कम अंक आने पर छात्रा ने की आत्महत्या, परिजनों में शोक की लहर

काशी: अक्षय तृतीया पर 125 कन्याओं का भव्य सामूहिक विवाह, मोहन भागवत की उपस्थिति में ऐतिहासिक पहल

वाराणसी: कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने आपका विधायक आपके द्वार अभियान के तहत सुनीं नागरिकों की समस्याएँ,

वाराणसी: यूजीसी ने बीएचयू की पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया पर लगाई रोक, जांच के लिए गठित की समिति

वाराणसी: वेदशास्त्रों के मर्मज्ञ आचार्य गणेश्वर शास्त्री को राष्ट्रपति मुर्मू ने पद्म श्री से किया अलंकृत