कानपुर : सेक्सवर्धक दवा रख पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या, गला दबाकर उतारा मौत के घाट

कानपुर के बिठूर में आबिद अली की हत्या के मामले में पुलिस ने पत्नी शबाना और उसके प्रेमी रेहान को गिरफ्तार किया, शबाना ने पति की गला दबाकर हत्या करना कबूल किया, मारपीट से परेशान होकर उठाया था ये कदम।

Thu, 23 Jan 2025 18:12:03 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

कानपुर: कानपुर: कानपुर के बिठूर थाना क्षेत्र में हुई एक व्यक्ति की हत्या ने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया है। इस मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी शबाना और उसके प्रेमी रेहान को गिरफ्तार किया है।

शनिवार को आबिद अली की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। शबाना ने पुलिस को बताया था कि आबिद की मौत सेक्स वर्धक दवाओं के ओवरडोज से हुई है। लेकिन, मृतक के भाई सलीम को आबिद के गले पर चोट के निशान देखकर संदेह हुआ और उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने जब मामले की गहनता से जांच शुरू की तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि आबिद की मौत गला दबाकर हत्या करने से हुई है। पुलिस ने शबाना से कड़ी पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

शबाना ने बताया कि वह अपने पति से परेशान थी और उससे छुटकारा पाना चाहती थी। आबिद उससे आए दिन मारपीट करता था। इसीलिए उसने अपने प्रेमी रेहान और उसके दोस्त विकास के साथ मिलकर आबिद की हत्या की साजिश रची। शनिवार रात को शबाना ने दरवाजा खुला छोड़ दिया था। जब रेहान और विकास उसके घर में घुसे तब आबिद सो रहा था। तीनों ने मिलकर आबिद का गला दबाया। जब वो छटपटाने लगा तब विकास ने उसके हाथ और पैर पकड़ लिए थे।

हत्या को छुपाने के लिए शबाना ने आबिद की जेब में सेक्स वर्धक दवाओं का रैपर और 10 गोलियां रख दी थी ताकि पुलिस को यह लगे कि उसकी मौत ओवरडोज से हुई है। पुलिस की पूछताछ में रेहान ने बताया कि 1 साल पहले उसकी और शबाना की दोस्ती फेसबुक के जरिए हुई थी। धीरे-धीरे बातचीत का सिलसिला बढ़ता चला गया। शबाना ने रेहान को बताया कि उसका पति उससे बहुत मारता है और वह उससे छुटकारा पाना चाहती है। रेहान ने शबाना की इस बात को मान लिया और आबिद को मारने में उसकी मदद की।

रेहान ने बताया कि विकास को पैसों की जरूरत थी। पैसे देते समय उसे बातों-बातों में षड्यंत्र के बारे में भी जानकारी दे दी। विकास खुद ही घटना में उन दोनों का साथ देने के लिए तैयार हो गया। पुलिस ने शबाना और रेहान को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अभी भी विकास की तलाश में जुटी हुई है।

वाराणसी: रामनगर में नगर विकास योजना रद्द, शिलापट्ट पर मंत्री का नाम न होने से हुआ विवाद

वाराणसी: प्रधानमंत्री मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना पड़ा भारी, दर्ज हुआ FIR, पुलिस कर रही है तलाश

वाराणसी: रामनगर/ भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुनी प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात, पहलगाम हमले पर जताई संवेदना

लखनऊ: जन प्रगति पार्टी की मांग, देश में जल्द लागू हो समान शिक्षा प्रणाली

वाराणसी: रामनगर/ जम्मू-कश्मीर आतंकी हमले के विरोध में कैंडल मार्च, अधिवक्ताओं ने दी श्रद्धांजलि