कानपुर: पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा से छेड़छाड़, तीन आरोपी गिरफ्तार

कानपुर में बिरहाना रोड पर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा से छेड़छाड़ करने के आरोप में तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर 14 दिन के लिए जेल भेज दिया, अन्य संदिग्धों की तलाश जारी है।

Tue, 11 Mar 2025 12:29:44 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

कानपुर: पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा से छेड़छाड़ करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। यह घटना रविवार रात बिरहाना रोड स्थित नवरंग सिनेमा के पास हुई, जहां कुछ असामाजिक तत्वों ने प्रतिमा का आवरण हटाकर उसे क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया। मामले की जानकारी मिलते ही कांग्रेस नेताओं ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ लिया।

कोतवाली एसपी आशुतोष कुमार ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच करने पर तीन लोगों की संलिप्तता सामने आई। पुलिस ने अनमोल गुप्ता, मनोज गुप्ता और उनके साथी शिवम कुणाल को गिरफ्तार कर शांति भंग की धारा में कार्रवाई करते हुए 14 दिन के लिए जेल भेज दिया। पुलिस के अनुसार, अन्य संदिग्धों की भी पहचान की जा रही है और उनकी तलाश जारी है।

घटना की जानकारी मिलते ही कांग्रेस नेताओं में रोष फैल गया। पूर्व विधायक भूधर नारायण मिश्र ने बताया कि जनवरी 1985 में नवरंग सिनेमा के पास इंदिरा गांधी की प्रतिमा स्थापित की गई थी, जो कुछ महीने पहले दमकल की गाड़ी की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गई थी। प्रशासन ने हाल ही में नई प्रतिमा स्थापित करवाई थी, जिसका जल्द उद्घाटन होना था।

कांग्रेसी नेताओं ने आरोप लगाया कि इलाके में रहने वाला अनमोल गुप्ता इस प्रतिमा का विरोध करता था और उसने अपने साथियों के साथ मिलकर इसे क्षतिग्रस्त करने की कोशिश की। कांग्रेस नेताओं ने घटना को साजिश करार देते हुए प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की और डीएम व पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन देने की बात कही।

घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति बन गई, जिसके मद्देनजर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और असामाजिक तत्वों पर सख्त नजर रखने की बात कही है। पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।

काशी: अक्षय तृतीया पर 125 कन्याओं का भव्य सामूहिक विवाह, मोहन भागवत की उपस्थिति में ऐतिहासिक पहल

वाराणसी: कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने आपका विधायक आपके द्वार अभियान के तहत सुनीं नागरिकों की समस्याएँ,

वाराणसी: यूजीसी ने बीएचयू की पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया पर लगाई रोक, जांच के लिए गठित की समिति

वाराणसी: वेदशास्त्रों के मर्मज्ञ आचार्य गणेश्वर शास्त्री को राष्ट्रपति मुर्मू ने पद्म श्री से किया अलंकृत

वाराणसी: रामनगर/ दिव्यांगजनों के लिए आवासीय विद्यालय हेतु भूमि से अतिक्रमण हटाया, प्रशासन सख्त