कानपुर: तेज रफ्तार डंपर ने ली तीन की जान, मां-बेटी समेत चार को रौंदा

कानपुर के रूरा थाना क्षेत्र में सोमवार को एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार चार लोगों को टक्कर मार दी, जिसमें मां-बेटी समेत तीन की मौके पर ही मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

Mon, 31 Mar 2025 15:30:08 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

कानपुर: एक दर्दनाक सड़क हादसे में रूरा थाना क्षेत्र के शिवली-रूरा मार्ग पर कारी कलवारी गांव के पास सोमवार को तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार चार लोगों को टक्कर मार दी। इस भीषण टक्कर में मां-बेटी समेत तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद चालक डंपर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेकर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।

मायके से लौट रही थी मां-बेटी, बीच राह में मिला काल:

दौलपुर मढ़ौली निवासी बंकू (18), सुधीर (30), कन्नौज जिले के बिहारीपुर की निवासी आदर्शिता उर्फ लल्ली (35) और उनकी बेटी जानवी (15) बाइक से रूरा रेलवे स्टेशन जा रहे थे। इसी दौरान कारी कलवारी गांव के पास एक तेज रफ्तार डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बंकू, आदर्शिता और जानवी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि सुधीर को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गमी में शामिल होने आई थी, मौत ने घेर लिया:

परिजनों के अनुसार, आदर्शिता अपने चाचा सुखवीर की मृत्यु के बाद गमी में शामिल होने के लिए बेटी के साथ नोएडा से दौलपुर मढ़ौली आई थी। सोमवार को वापस नोएडा जाने के लिए भतीजों के साथ बाइक से रूरा रेलवे स्टेशन जा रही थी, लेकिन रास्ते में यह भयावह हादसा हो गया।

परिजनों में कोहराम, गांव में मातम:

इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजन दहाड़े मारकर रो रहे हैं। मां-बेटी और भतीजे की एक साथ मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। गांव वालों की भी आंखें नम हैं और हर कोई इस हृदयविदारक घटना से स्तब्ध है।

पुलिस ने लिया संज्ञान, आरोपी की तलाश जारी:

रूरा थाना प्रभारी जेपी सिंह ने बताया कि डंपर को कब्जे में लेकर आरोपी चालक की तलाश की जा रही है। परिजनों की तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह हादसा एक बार फिर तेज रफ्तार वाहनों के कहर और लापरवाही से हो रहे सड़क हादसों की भयावह सच्चाई को उजागर करता है। प्रशासन को चाहिए कि ऐसे मामलों में कठोर कदम उठाकर दोषियों को सख्त सजा दिलाए, ताकि भविष्य में इस तरह की त्रासद घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

वाराणसी: कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने आपका विधायक आपके द्वार अभियान के तहत सुनीं नागरिकों की समस्याएँ,

वाराणसी: यूजीसी ने बीएचयू की पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया पर लगाई रोक, जांच के लिए गठित की समिति

वाराणसी: वेदशास्त्रों के मर्मज्ञ आचार्य गणेश्वर शास्त्री को राष्ट्रपति मुर्मू ने पद्म श्री से किया अलंकृत

वाराणसी: रामनगर/ दिव्यांगजनों के लिए आवासीय विद्यालय हेतु भूमि से अतिक्रमण हटाया, प्रशासन सख्त

वाराणसी: रामनगर में नगर विकास योजना रद्द, शिलापट्ट पर मंत्री का नाम न होने से हुआ विवाद