Sun, 12 Jan 2025 17:11:17 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
कानपुर: गोविंदनगर भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी ने रावतपुर गांव में कैलाश नगर पुलिया से मंदिर तक बनाए गए नाली व इंटरलॉकिंग रोड का आज लोकार्पण किया। इस परियोजना की कुल लागत 3.50 लाख रुपये है।
भाजपा विधायक मैथानी ने इस अवसर पर बताया कि विधानसभा क्षेत्र में ऐसे कई सड़कों का निर्माण किया गया है, जिससे स्थानीय जनता को काफी राहत मिली है। उन्होंने कहा,"आज का यह लोकार्पण स्थानीय निवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। इस सड़क के बन जाने से राहगीरों को सुगम आवागमन का लाभ मिलेगा,और बच्चों को चोटिल होने से भी सुरक्षित रखा जा सकेगा।"
इस अवसर पर कार्यक्रम में अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी हिस्सा लिया,जिनमें राजू त्रिपाठी, श्याम सिंह, अर्जुन सिंह, राम शंकर, शिवम कुमार,राजकुमार,रमेश वर्मा और आदित्य दिवाकर आदि प्रमुख थे।
सड़क के निर्माण से क्षेत्र की विकास यात्रा को नई गति मिलेगी और स्थानीय जनता के जीवन स्तर में सुधार होगा।