कानपुर: गोविंद नगर विधायक ने दिलवाए, 16 जरूरतमंदों को ₹28,52,000 की आर्थिक सहायता...

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये नीचे क्‍लि‍क करें और यूपी खबर के व्हाट्सएप्प ग्रुप को जॉइन करें।

Fri, 17 Jan 2025 17:07:29 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

कानपुर: गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी ने अपने अथक प्रयासों से गंभीर और जानलेवा बीमारियों से जूझ रहे 16 व्यक्तियों के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से ₹28,52,000 की आर्थिक सहायता दिलवाई। यह विधायक का लगातार अठारहवीं बार इस प्रकार की सहायता दिलाने का सराहनीय कार्य है।

हमारे संवाददाता से इस उपलब्धि पर विधायक ने कहा कि "यह सेवा हमारे संकल्प का हिस्सा है, जिसे ईश्वर के चरणों में समर्पित करता हूं। गरीबों और जरूरतमंदों की जान तो ईश्वर बचाते हैं, लेकिन हम माध्यम बनकर पुण्य के भागीदार बन सकते हैं।" उन्होंने कहा कि यह कार्य समाज और परिवारों के लिए मददगार साबित होता है और इसे निरंतर जारी रखा जाएगा।

विधायक ने कहा, "सड़क, नाली, पुल, पेयजल और सीवर जैसी बुनियादी सुविधाएं जनता का अधिकार हैं, जिन्हें पूरा करना हमारा कर्तव्य है। लेकिन इससे ऊपर उठकर, किसी परिवार के सदस्य की जान बचाने में आर्थिक मदद पहुंचाना एक अत्यंत पवित्र और मानवीय कार्य है। व्यक्ति किसी भी धर्म, जाति, या क्षेत्र का हो, हम हर जरूरतमंद तक मदद पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"

विधायक मैथानी ने इस पुनीत कार्य में सहयोग के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा, "माननीय मुख्यमंत्री जी के आशीर्वाद और समर्थन से मैं यह कार्य कर पा रहा हूं। भविष्य में भी इस पुण्य कार्य को पूरी दृढ़ता के साथ जारी रखूंगा।"

इस पहल के अंतर्गत 16 पीड़ितों को आर्थिक सहायता प्रदान कर विधायक सुरेंद्र मैथानी ने अपने संवैधानिक अधिकारों और संपर्कों का प्रभावी उपयोग कर एक बार फिर अपनी जनता के प्रति अपनी सेवा भावना को साबित किया है।

बलिया: तेज रफ्तार डीसीएम ने मचाया कोहराम,कई लोगों को रौदा, दो की मौत

चिलचिलाती धूप में राहत की घूंट: रामनगर में कांग्रेस जनों ने हजारों राहगीरों को पिलाया शरबत

वाराणसी: ओपी सिंह को मिली नई जिम्मेदारी, बने राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के वाराणसी मंडल वरिष्ठ उपाध्यक्ष

वाराणसी: गंगा आरती के दौरान दर्दनाक हादसा, पति गंगा में डूबा, देखती रही पत्नी

वाराणसी: मिर्जामुराद में तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी टक्कर, तीन युवकों की मौत, एक घायल