लखनऊ: जन प्रगति पार्टी की मासिक बैठक में संगठन विस्तार को मिली नई दिशा, अजितेश पाठक बने प्रदेश संगठन मंत्री

लखनऊ में जन प्रगति पार्टी की मासिक बैठक में संगठन विस्तार पर जोर दिया गया, जिसमें अजितेश पाठक को प्रदेश संगठन मंत्री बनाया गया और पार्टी की नीतियों को प्रभावी ढंग से लागू करने पर चर्चा हुई।

Mon, 12 May 2025 07:45:23 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

लखनऊ: जन प्रगति पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के तत्वावधान में राजधानी लखनऊ स्थित प्रदेश कार्यालय में मासिक बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक पार्टी के संगठनात्मक विस्तार, कार्यनीति की समीक्षा तथा आगामी दिशा को लेकर की गई, जिसमें विभिन्न वरिष्ठ पदाधिकारियों ने भाग लिया और अपने विचार साझा किए।

बैठक की अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री संदीप पांडेय ने की। उन्होंने पार्टी की वर्तमान गतिविधियों का लेखा-जोखा प्रस्तुत करते हुए संगठन के सुदृढ़ीकरण पर बल दिया। श्री पांडेय ने अपने संबोधन में कहा कि पार्टी जमीनी स्तर पर आमजन की समस्याओं को लेकर गंभीर है और कार्यकर्ताओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक अपनी बात पहुंचाने की आवश्यकता है।

इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री दुर्गेश बाजपेई भी उपस्थित रहे। उन्होंने पार्टी के वित्तीय प्रबंधन और पारदर्शिता को लेकर विस्तार से चर्चा की और संगठन की नीतियों को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करने हेतु दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एक मजबूत आर्थिक ढांचे के बिना कोई भी राजनीतिक संगठन अपनी नीतियों को प्रभावशाली तरीके से लागू नहीं कर सकता, इसलिए सभी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी के साथ कार्य करना चाहिए।

पार्टी की युवा इकाई के प्रदेश संगठन मंत्री श्री अजितेश पाठक ने भी बैठक में भाग लिया। संगठन के प्रति उनकी निष्ठा, सक्रियता और निरंतर योगदान को देखते हुए पार्टी नेतृत्व ने उन्हें प्रमोशन देते हुए प्रदेश मुख्य कार्यकारिणी में प्रदेश संगठन मंत्री के रूप में मनोनीत किया है। इस अवसर पर उन्हें बधाई देते हुए पार्टी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और विश्वास जताया कि वे संगठन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

बैठक में उपस्थित अन्य सदस्यों और कार्यकर्ताओं ने भी अपने विचार रखे और संगठन को मजबूत बनाने के लिए सुझाव दिए। सभी ने एकमत होकर आगामी चुनावी रणनीति, सदस्यता अभियान और जनसंपर्क कार्यक्रमों को तेज़ करने की आवश्यकता पर बल दिया। बैठक के समापन पर सभी सदस्यों ने पार्टी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और जनहित में कार्य करते रहने का संकल्प लिया।

इस बैठक ने न केवल संगठनात्मक दृष्टि से महत्वपूर्ण निर्णयों को जन्म दिया, बल्कि पार्टी के आंतरिक लोकतंत्र और समर्पण को भी प्रतिबिंबित किया। जन प्रगति पार्टी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह युवा नेतृत्व को प्रोत्साहन देने और संगठन को मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

ऑपरेशन सिंदूर: आतंक के खिलाफ भारत का निर्णायक कदम, पीएम मोदी का राष्ट्र को संबोधन

वाराणसी: सीएम योगी ने विकास कार्यों का किया निरीक्षण, बाबा काशी विश्वनाथ और काशी कोतवाल का किया दर्शन

हसनपुर: स्कूल परिसर में शराब पीते पकड़े गए दो शिक्षक, वायरल वीडियो के बाद हुए निलंबित

वाराणसी: हरदासीपुर में युवक ने पारिवारिक कलह से तंग आकर की आत्महत्या, मुंबई में था बाउंसर

विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति और पॉवर कारपोरेशन प्रबंधन के बीच निजीकरण पर हुई गहन चर्चा